- कार्यपालकों को तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के 3 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। कार्यक्षेत्र बदले जाने का आदेश जारी किया गया है। इनमें 2 महिला अधिकारियों का नाम शाम है। बीएसएल प्रबंधन (BSL Management) की ओर से ट्रांसफर आर्डर जारी किया गया है।
एचआर नॉन वर्क्स एचआरआइएस की सहायक महाप्रबंधक ऋचा कुणाल का ट्रांसफर सीएसआर में किया गया है। एचआर वर्क्स मिल ज़ोन की सहायक प्रबंधक चाहत प्रिया का ट्रांसफर करके एचआरआइएस में लाया गया है। टाउन सर्विसेस डिपार्टमेंट के असिस्टेंट मैनेजर दिवाकर सरन को एचआर वर्क्स मिल जोन भेजा गया है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा
उपरोक्त कार्यपालकों को तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाएगा और यदि कोई कार्यमुक्ति आदेश अलग से जारी नहीं किया जाता है, तो कार्यपालकों को 1 अगस्त 2025 से मुक्त माना जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड