SAIL BSL NEWS: सड़क हादसे में घायल और HSM घटना के पीड़ितों का हालचाल जाना BAKS ने

  • बायोमैट्रिक हाजिरी के चक्कर में लगातार ड्यूटी आने के क्रम में अफरा तफरी जैसा माहौल बना रहता है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियो ने अलग-अलग दुर्घटनाओं में घायल कर्मचारियों तथा गैस पीड़ित कार्मिकों से बीजीएच अस्पताल में जाकर मुलाकात किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: कब्जेदारों के अवैध निर्माण के साथ-साथ  BSP के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

ड्यूटी जाने के दौरान कल दुर्घटना में घायल यातायात विभाग के एसएस केवट तथा कोक ओवेन विभाग में कार्यरत प्रवीण कुमार से मुलाकात किया। बायोमैट्रिक हाजिरी के चक्कर में लगातार ड्यूटी आने के क्रम में अफरा तफरी जैसा माहौल बना रहता है। कार मोटरसाइकिल एक दूसरे को ओवर टेक करने में रोज टकरा रहे और कर्मचारियों के घायल होने की सूचना मिल रही।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: कब्जेदारों के अवैध निर्माण के साथ-साथ  BSP के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

पांच अप्रैल को जनरल शिफ्ट और नाइट शिफ्ट दोनों टाइम एक्सीडेंट हुआ, एसएस केवट-ट्रैफिक विभाग और प्रवीण कुमार-कोक ओवन विभाग के कर्मचारी चोटिल हुए, उनके पैर की हड्डी टूट गई है। डॉक्टरों से बात कर उचित इलाज मिले सुनिश्चित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट ने सेलेबल स्टील में अब तक की सर्वश्रेष्ठ लोडिंग का बनाया रिकॉर्ड

हॉट स्ट्रिप मिल के कर्मचारियों से फीडबैक लिया

वहीं, हॉट स्ट्रीप मिल की घटना से पीड़ित सभी कर्मियों से यूनियन पदाधिकारियों ने मुलाकात किया। चिकित्सकों से मिलकर सभी पीड़ितों को सबसे बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की मांग की गई है। साथ ही जरूरत पड़ने पर बाहर मे रेफर करने की भी मांग की गई।

ये खबर भी पढ़ें : 71 कर्मचारियों-अधिकारियों से भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन खुश, दिया इनाम, पढ़िए नाम

हॉट स्ट्रिप मिल के वीडियो ने मचाया हड़कंप

महासचिव बीएकेएस बोकारो दिलीप कुमार ने कहा कि बीएकेएस बोकारो के लिए सभी बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी एक परिवार की तरह हैं। हम कर्मचारियों के सभी दुखों में एक सहकर्मी, यूनियन पदाधिकारी के रूप में हर समय साथ है। पूरे बोकारो में हॉट स्ट्रिप मिल का जो वीडियो वायरल हुआ, उससे भय का माहौल बन गया। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और ऐसी घटना दोबारा न हो, इसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Durgapur Steel Plant: फिर हादसा, आग से कन्वेयर बेल्ट जला, गैलरी ध्वस्त