Suchnaji

SAIL BSL NEWS: बायोमेट्रिक पर अब HSM के CGM दफ्तर में हंगामा

SAIL BSL NEWS: बायोमेट्रिक पर अब HSM के CGM दफ्तर में हंगामा
  • कर्मचारियों की नाराजगी है कि उनका बकाया एरियर, एचआरए, नाइट शिफ्ट एलाउंस आदि का मुद्दा हल हो नहीं रहा है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। बायोमेट्रिक को लेकर चल रहा विवाद अब हॉट स्ट्रिप मिल तक पहुंच गया है। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 सीसीएस और एसएमएस-1 के बाद एचएसएम के कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  Digital Media के लिए बच्चों का पागलपन तबाह कर देगी जिंदगी, ऐसे बचाइए

सीजीएम कार्यालय का घेराव कर दिया है। नाराज कर्मचारियों ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि सीजीएम से मुलाकात के लिए पर्सनल डिपार्टमेंट के जरिए समय मांगा जा रहा था। समय नहीं देने से नाराजगी बढ़ गई। इसलिए घेराव कर दिया गया है।

SAIL BSL NEWS: Now ruckus in HSM's CGM office over biometrics
कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीजीएम कार्यालय का घेराव कर दिया है। दर्जनों कर्मचारी सीजीएम के दफ्तर में घुस गए।

दर्जनों कर्मचारी सीजीएम के दफ्तर में घुस गए। बायोमेट्रिक के खिलाफ आवाज उठाई। कर्मचारियों की नाराजगी है कि उनका बकाया एरियर, एचआरए, नाइट शिफ्ट एलाउंस आदि का मुद्दा हल हो नहीं रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  Digital Media के लिए बच्चों का पागलपन तबाह कर देगी जिंदगी, ऐसे बचाइए

प्रबंधन बायोमेट्रिक के जरिए दबाव डालने की कोशिश कर रही है। कर्मियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रबंधन की तरफ से समझाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, नाराज कर्मचारियों का कहना है कि उनका जब तक हक प्रबंधन अदा नहीं कर देता है, तब तक वह बायोमेट्रिक को स्वीकार नहीं करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा

BSL प्रबंधन पहले ही यह बोल चुका…

बीएसएल के एसएमएस-2 एंड सीसीएस में बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली के बदले मैन्युअल अटेंडेंस की व्यवस्था के सम्बन्ध में हंगामा किया गया था। कर्मचारियों ने दावा किया था कि प्रबंधन बैकफुट पर आ गया। शाम होते तक जनसंपर्क विभाग की तरफ से स्पष्टीकरण आया कि प्रबंधन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant से रिटायर हो रहे 7 अधिकारी, BSP OA दे रहा विदाई

बोकारो स्टील प्लांट के सभी विभागों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली से ही कर्मियों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसे और सुगम बनाने के लिए मोबाइल एप भी हाल ही में लांच किया गया है। प्लांट के सभी विभागों में इसका अनुपालन हो रहा है और इसे सुचारु रूप से जारी रखने के प्रति प्रबंधन कटिबद्ध है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Township: चोरों के निशाने पर पानी का वाल्व, लगातार चोरी से झेल रहे रहवासी, सेक्टर-9 में बदला पानी सप्लाई का समय

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117