SAIL BSL के कार्मिक खतरे में, आवासों की जल्द बदलें विद्युत वायरिंग, BAKS ने प्रबंधन को झकझोरा

Steel Authority of India Limited-SAIL
बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने नगर सेवा के महाप्रबंधक विद्युत को पत्र लिखकर विद्युत वायरिंग को बदलने की मांग की।
  • पुरानी वायरिंग व्यवस्था के कारण आयेदिन शॉर्ट सर्किट के साथ आग लगने की घटना घटित होती है,जो कि ग्रीष्म ऋतु में और बढ़ने की संभावना है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel Plant) के आवासों की इलेक्ट्रिक वायरिंग खतरनाक हो चुकी है। आग लगती जा रही है। सेक्टर एरिया के आवास में इलेक्ट्रिक वायरिंग में शार्ट सर्किट से आग लगी। इसको संज्ञान में लेकर बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने नगर सेवा के महाप्रबंधक विद्युत को पत्र लिखकर आवासों के विद्युत वायरिंग को बदलने की मांग किया है।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया में एपेक्स मेडिकल बोर्ड का जल्द हो गठन, सांसद चंद्रशेखर ने कोयला मंत्री को झकझोरा

बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना हुए 50 वर्ष से उपर हो गया है। उसी के साथ कार्मिकों हेतु बने आवासों तथा उसमें स्थापित विद्युत वायरिंग की आयु भी 30-50 वर्ष की हो गई है। उपरोक्त विद्युत वायरिंग उस समय के विद्युत खपत के हिसाब से स्थापित किए गए थे, जो कि विद्युत बल्ब और पंखा के हिसाब से स्थापित किए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5,700 करोड़ और 2025-26 में 7,500 करोड़ के Capital Expenditure को मंजूरी

वर्तमान में बदलते पर्यावरण के अनुसार पूरा नगरीय मानव जीवन क्रियाकलाप विद्युत अधारित होने तथा कई प्रकार के विद्युत उपकरणों का प्रयोग होने के कारण, पूर्व में स्थापित सभी पुराने विद्युत वायरिंग उपयोगी नहीं रह गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ की आमसभा 23 को, कर्मचारी, यूनियन चुनाव, पे-पॉकेट पर चर्चा

उदाहरण के लिए एयर कंडीशनर, हीटर, गीजर, माईक्रो ओवन आदि उपकरण उच्च एम्पियर खपत करते है, जिसका नकारात्मक प्रभाव पुराने वायरिंग पर पड़ने के कारण आवासों में आग लगने, शॉर्ट सर्किट होने, वायरिंग जलने, उपकरणो के जलने जैसी घटना लगातार सामने आ रही है।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 और आरआईएनएल का जीवनदान

11 फरवरी को जनवृत 12/B आवास संख्या 2065 में भी आग लगने की घटना सबके सामने है। प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट का ही परिणाम प्रतीत होता है। वहीं, अधिकतर आवासों में शॉर्ट सर्किट से बचाव हेतु एमसीबी तथा अन्य वैकल्पिक सेफ्टी स्वीच भी नहीं लगाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल और अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 में जेरिएट्रिक ओपीडी शुरू, बुजुर्गों को राहत

बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम का कहना है कि यूनियन ने अपने पत्र के माध्यम से प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया है। माँग किया है कि सभी कार्यरत कार्मिकों के आवासों में लगे पुराने विद्युत वायरिंग की जगह वर्तमान समय के हिसाब से वायरिंग करवाएँ तथा सभी आवासों के मेन स्वीच में एमसीबी या अन्य वैकल्पिक सेफ्टी स्विच भी लगवाएं।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25 रिजल्ट घोषित, ये विजेता, मिलेगा 15-15 हजार तक

हरिओम ने कहा-बीएसएल कर्मचारी एक विद्युत उपभोक्ता भी है। आवासों के 50 वर्ष पुरानी वायरिंग को तत्काल बदलने की जरूरत है। पुरानी वायरिंग व्यवस्था के कारण आयेदिन शॉर्ट सर्किट के साथ आग लगने की घटना घटित होती है,जो कि ग्रीष्म ऋतु में और बढ़ने की संभावना है। इसके कारण कर्मचारियों को भारी आर्थिक,मानसिक और कभी कभी शारीरिक क्षति भी पहुंच सकती है। असुरक्षा के भाव पूरे नगर वासियों में व्याप्त होते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai News: ऑटिज्म प्रभावित बच्चों को मिले स्टडी टेबल और ग्रीन मैट