-सर्कस मैदान के नजदीक बीएसएल टेलीफोन एक्सचेंज के पास तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया। गले में गमछा डाल कर अज्ञात लोगों ने उन्हें पास के नाले में पटक दिया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। बदमाशों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि मॉर्निंग वॉक पर निकले डीजीएम को नाले में पटकर चाकू के नोक पर सोने की दो अंगुठी और मोबाइल लेकर फरार हो गए। गमछे से गर्दन को फंसाने की वजह से डीजीएम की हालत खराब है।
दर्द की वजह से वह काफी देर तक वहीं छटपटाते रहे। किसी तरह साथी अधिकारियों को जानकारी लगी। मौके पर पहुंचे लोग उन्हें अस्पताल ले गए। इसकी रिपोर्ट थाने को दे दी गई है।
बोकारो में अब मॉर्निंग वॉक के दौरान भी लोग सुरक्षित नहीं हैं। एक ऐसी घटना हुई हैं, जो की प्रायः नहीं होती है। लूटमार और छिनैती की घटना तो आये दिन होती रहती है, लेकिन मॉर्निंग वाक के दौरान ये सब होने लगे तो ये लोगों को बहुत परेशान कर सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सजगता लोगों को भारी पर सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें: EPS 95 ka Online form kaise bharen
शनिवार सुबह 6 बजे बोकारो स्टील सिटी की घटना ने दहशत फैला दी है। बीएसएल के सीएंडआईटी के उप महाप्रबंधक नवनीत कुमार सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सर्कस मैदान के नजदीक बीएसएल टेलीफोन एक्सचेंज के पास तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया। गले में गमछा डाल कर अज्ञात लोगों ने उन्हें पास के नाले में पटक दिया।
गर्दन पर चाकू रख दिया। अधिकारी से 2 अंगूठी और एक मोबाइल फोन Samsung Galaxy S9 को छीन लिया। एक अंगुठी सोने की और एक चांदी की बताई जा रही है। मोबाइल की कीमत करीब 60 हजार है।
ये खबर भी पढ़ें: उच्च पेंशन बंद, EPFO पर भड़के पेंशनर्स, 15 मार्च को रास्ता रोको आंदोलन
नवनीत कुमार इस घटना से सदमे में है। उनकी मनोस्थिति भी ठीक नहीं है। घटना के तुरंत बाद उन्होंने अपने मित्रों तथा सहयोगियों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर इन सभी लोगों ने पहले बीजीएच में उनका प्रारंभिक इलाज करवाया और बाद सेक्टर-4 थाने में इसकी सूचना भी दी। इस दौरान अनिल कुमार बरनवाल, संजय कुमार, रवि भूषण, अजय पांडेय और अजित चौधरी उपस्थित थे।