Suchnaji

SAIL BSP ने बनाया सरिया का नया ग्रेड, अब बनाइए मजबूत मकान

SAIL BSP ने बनाया सरिया का नया ग्रेड, अब बनाइए मजबूत मकान
  • एसएमएस-3, बार एंड राड मिल (बीआरएम) रूट के माध्यम से आईएस 1786 एफई550डी सेल सेक्योर ग्रेड के टीएमटी बार्स 8, 10, 12, 16 और 20 मिलीमीटर के व्यास में विकसित किए गए हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल बीएसपी (SAIL BSP) ने निर्माण क्षेत्र के ग्राहकों के लिए टीएमटी बार का नया ग्रेड विकसित किया है। ग्राहकों की मांगों के अनुसार उपयुक्त विनिर्देशों और रसायन के साथ उत्पादों के अनुकूलित ग्रेड विकसित करना सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए हमेशा एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है। ये नए ग्रेड न केवल ग्राहकों की मांगों को पूरा करते हैं और विभिन्न परियोजनाओं में तथा नए-नए अनुप्रयोगों में प्रयुक्त होते हैं, बल्कि मूल्य वर्धित ग्रेड के विकास और आपूर्ति से शुद्ध बिक्री लाभ की प्राप्ति भी अधिक होती है।

उत्पादों के नए ग्रेड प्लांट के गुणवत्ता विभाग, स्टील मेल्टिंग शॉप और संबंधित रोलिंग मिल की क्रॉस-फंक्शनल टीमों द्वारा विकसित किया जाता है। संयंत्र द्वारा टीएमटी बार के तीन नए ग्रेड भी एसएमएस-3 तथा बार एंड राड मिल रूट के माध्यम से विकसित किए गए हैं, जिसे भारत के तेजी से बढ़ते बुनियादी ढांचे और निर्माण क्षेत्र में विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए मैसर्स एलएंडटी और मैसर्स एफकॉन्स को आपूर्ति की गई है।

एसएमएस-3, बार एंड राड मिल (बीआरएम) रूट के माध्यम से आईएस 1786 एफई550डी सेल सेक्योर ग्रेड के टीएमटी बार्स 8, 10, 12, 16 और 20 मिलीमीटर के व्यास में विकसित किए गए हैं। ज्ञात हो कि सेल सेक्योर ग्रेड को निजी मकान निर्माण के लिए खुदरा (रिटेल) ग्राहकों को भी विक्रय किया जाता है। उच्च शक्ति और तन्यता गुणों से युक्त इस ग्रेड के लगभग 1,65,000 टन मैसर्स एलएंडटी, मैसर्स एफकॉन्स सहित खुदरा (रिटेल) ग्राहकों को आपूर्ति की जा चुकी है।

एसएमएस 3-बीआरएम रूट के माध्यम से विकसित एक अन्य ग्रेड आईएस 1786 एफई 500डी-एचसीआर टीएमटी री-बार्स है जिसे 16 मिलीमीटर के व्यास में विकसित किया गया है। यह उच्च जंगरोधी गुणों के साथ निर्माण उद्योग में ऐसे संरचनाओं के उपयोग हेतु उपयुक्त है जिसमें जंग लगने की संभावना बनी रहती हैं। इस ग्रेड के लगभग 7000 टन अब तक मैसर्स एलएंडटी और मैसर्स एफकॉन्स आदि जैसे ग्राहकों को आपूर्ति की जा चुकी है।

एसएमएस 3-बीआरएम रूट के माध्यम से एक और ग्रेड 8 मिलीमीटर व्यास में आईएस 1786 एफई 500डी टीएमटी री-बार्स विकसित किया गया है। बीएसपी द्वारा पहली बार निर्माण उद्योग में उपयोग हेतु 8 मिलीमीटर व्यास में स्ट्रेट बार विकसित किया गया है। इस उत्पादित ग्रेड के अब तक लगभग 2200 टन की आपूर्ति ग्राहकों को की जा चुकी है, जिसमें मैसर्स एलएंडटी और मैसर्स एफकॉन्स आदि शामिल हैं।

एसएमएस-3 तथा वायर रॉड मिल रूट द्वारा दो नए ईडब्ल्यूएनआर और सी ए क्यू वायर रॉड ग्रेड तथा एसएमएस-3 तथा मर्चेन्ट मिल द्वारा आईएस1786 एफई600 टीएमटी री-बार्स ग्रेड 25 और 32 मिलीमीटर व्यास में विकसित किया गया है। इन नए ग्रेडों का उपयोग निर्माण उद्योग में तथा विशेष रूप से कंक्रीट संरचनाओं में उच्च एक्सल लोड वहन करने में किया जाएगा।
इन ग्रेडों के उत्पाद ग्राहकों को आपूर्ति की जा चुकी है। बीआईएस स्पेसीफिकेशनों के अनुसार हाई कार्बन स्टील वायर रॉड्स के लिए एक और नया आईएस 7904 ग्रेड स्टील वायर रॉड ग्रेड एसएमएस-3 तथा वायर राड मिल द्वारा विकसित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय महत्व की कई परियोजनाओं के लिए उच्च गुणवत्ता के सरिया एवं अन्य उत्पादों की आपूर्ति के अलावा भिलाई इस्पात संयंत्र ने अब तक अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण में उपयोग हेतु 1,90,000 टन से अधिक स्टील की आपूर्ति की है। प्रतिष्ठित सेंट्रल विस्टा परियोजना में उपयोग के लिए बार एंड रॉड मिल और मर्चेंट मिल द्वारा मिलकर एचसीआर ग्रेड में लगभग 8500 टन टीएमटी बार्स की आपूर्ति की गई है।