Suchnaji

BSP मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी बने पाली-कर्म शिरोमणि

BSP मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी बने पाली-कर्म शिरोमणि
  • शिरोमणि पुरस्कार योजना की शुरुआत नवम्बर-2018 से हुई जिसके तहत कर्म शिरोमणि पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मिल जोन-1 के अन्तर्गत मर्चेन्ट एवं वायर रॉड मिल विभाग में पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

AD DESCRIPTION

कार्यक्रम में प्रवीण कुमार गान्डी-सहायक महाप्रबंधक (प्रचालन) वायर रॉड मिल, दीपक बाउस्कर-चार्जमैन-सह-मास्टर तकनीशियन, विद्युत अनुरक्षण, मर्चेन्ट मिल को पाली शिरोमणि पुरस्कार और अखिलेश कुमार-मास्टर ऑपरेटर, ए जगन्नाथ राव-चार्जमेन-सह-वरिष्ठ तकनीशियन, अमितवा दास, मास्टर ऑपरेटर, मर्चेन्ट मिल एवं तोमन लाल महेरिया-मास्टर तकनीशियन, शंकर लाल ठाकरे, मास्टर ऑपरेटर एवं कमलेश कुमार दीक्षित-मास्टर तकनीशियन, वायर रॉड मिल को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL Rourkela Steel Plant में सुरक्षा बोर्ड की बैठक, हादसा रोकने का दिया मंत्र

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग प्रमुख व मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेन्ट एण्ड वायर रॉड मिल) मनीष कुमार गोयल ने अपने उद्बोधन में कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने व संसाधनों का उच्चतम उपयोग करते हुए बेहतर प्रतिफल प्राप्त करने पर जोर दिया।

ये खबर भी पढ़ें:    SAIL E0 परीक्षा में फिर सेटिंग शुरू, दिल्ली दौड़ तेज, 10 तक पहुंचा रेट…!

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (मर्चेन्ट वायर रॉड मिल) जेवियर बेक, महाप्रबंधक (मर्चेन्ट वायर रॉड मिल) एसके हरीरमानी एवं सभी अनुभाग प्रमुख महाप्रबंधक (विद्युत) अनुपमा कुमारी, महाप्रबंधक (प्रचालन) आरके राजधर, महाप्रबंधक (विद्युत) एसके नायक एवं महाप्रबंधक(यांत्रिकी) मोहिब्बुल हुसैन उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं संगठनात्मक उददेश्यों को पूर्ण करने के साथ-साथ सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें:    SAIL ठेका मजदूरों को नहीं मिल रहा पूरा वेतन, श्रमिकों का 10-10 रुपए तक खा रहे ठेकेदार, डकार गए बोनस

शिरोमणि पुरस्कार योजना की शुरुआत नवम्बर-2018 से हुई जिसके तहत कर्म शिरोमणि पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने विगत माह में बेहतरीन कार्य का प्रदर्शन किया हो एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है। जिन्होंने विगत तिमाही में पाली प्रभारी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (कार्मिक-मिल्स जोन-1) समायला अंसारी द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL चेयरमैन सोमा मंडल की विदाई से पहले 39 माह का एरियर मिलना मुश्किल, WhatsApp-Facebook नहीं, सड़क की होगी लड़ाई