Suchnaji

SAIL BSP के नए ED पीएंडए पवन कुमार Bokaro से पहुंचे Bhilai, कार्यभार संभाला, पढ़िए कॅरियर सफर

SAIL BSP के नए ED पीएंडए पवन कुमार Bokaro से पहुंचे Bhilai, कार्यभार संभाला, पढ़िए कॅरियर सफर
  • पवन कुमार ने सेल में 10 जून 1991 को मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में बोकारो स्टील लिमिटेड के कार्मिक विभाग से अपना कैरियर प्रारंभ किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के रूप में पवन कुमार ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री पवन कुमार ने कार्मिक एवं प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर DA, HRA से छत्तीसगढ़ के कार्मिक खुश, CM भूपेश बघेल को पहनाया फूलों का हार

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

बता दें कि पवन कुमार ने एमडी यूनिवर्सिटी से एमए (साइकोलॉजी), हजारीबाग यूनिवर्सिटी से बीएल/एलएलबी एवं एमबीए की उपाधि एफएमएस दिल्ली से प्राप्त किया है। इसके साथ ही पवन कुमार ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से डीएसडब्ल्यू (लेबर एंड सोशल वेलफेयर) में अपना डिप्लोमा पूर्ण किया है। 04 जुलाई, 1969 को जन्मे पवन कुमार ने सेल में 10 जून 1991 को मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में बोकारो स्टील लिमिटेड के कार्मिक विभाग से अपना कैरियर प्रारंभ किया।

ये खबर भी पढ़ें:अबकी बरस मिलेगा 39 माह का बकाया एरियर या पूरा बोनस…या आधा-आधा

कार्मिक विभाग में श्री पवन कुमार ने लंबी अवधि तक अपनी सेवांए दी है। 10 जून 1992 को कनिष्ठ प्रबंधक, 30 जून 1995 को सहायक प्रबंधक, 30 जून 1998 को उप प्रबंधक और 30 जून 2001 को प्रबंधक के रूप में बोकारो स्टील लिमिटेड में ही पदोन्नत होते हुए अपनी सेवाएं जारी रखी।

ये खबर भी पढ़ें:वाह…! पैन कार्ड, आधार कार्ड के साथ अब मजदूर कार्ड भी बनेगा मितान से, कॉल करें 14545 पर

8 जनवरी 2004 को पवन कुमार, प्रबंधक (कार्मिक) के रूप में ही कारपोरेट ऑफिस में स्थानांतरित किए गए। जहां वे 30 जून 2004 को वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) बनाये गये। कारपोरेट ऑफिस में ही 30 जून 2008 को सहायक महाप्रबंधक(कार्मिक), 30 जून 2013 को उप महाप्रबंधक (कार्मिक) के पद पर पदोन्नत हुए। 30 जून 2019 को श्री पवन कुमार ने पदोन्नति पर फिर से बोकारो स्टील लिमिटेड में अपनी सेवाएं दी। इस बार वे मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) के रूप में नियुक्त हुए। जहां उन्हें 17 जनवरी 2022 को मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक) बनाए गए।

ये खबर भी पढ़ें:BSP कर्मी ने दो दिन पहले मां, पत्नी और एक साल की बच्ची को भेजा गांव, आज घर में हो गया हादसा, बची जान

पवन कुमार को 5 फरवरी 2023 को आईएसपी के कार्मिक एवं प्रशासन विभाग में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी के पद पर नियुक्त किये गए। अब उन्हें पदोन्नत कर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) बनाया गया है। गुरुवार को उन्होंने कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें:’वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर मारने से बजता है सायरन’, आवाज सुनने 7 बच्चों ने कर दी पत्थरबाजी, अब गिरफ्तार