भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संबोधन में कहा कि हमें महिला कर्मचारियों के साथ एक पूरक भूमिका निभानी चाहिए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल चेयरमैन सोमा मंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल इकाइयों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महिला अधिकारियों के साथ बातचीत की। बीएसपी के संयंत्र, नॉन वर्क्स और माइंस में महिला अधिकारियों ने विभिन्न कार्यकारी निदेशकों के सम्मेलन हॉल में भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेल अध्यक्ष द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट: घर से प्लांट, मत भूलना सुरक्षा का ज्ञान
संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 की थीम डिजिटऑलः लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी है। सोमा मंडल ने कहा कि महिलाओं को अगली पीढ़ी को ढालने के लिए समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम पुरुषों की परवरिश करते हैं, उससे समाज पर बहुत फर्क पड़ता है।
हमें प्रतिभा पूल को बढ़ाना चाहिए। महिला कर्मचारियों और महिलाओं को कार्य जीवन संतुलन को प्राथमिकता देनी चाहिए। हमारी कंपनी के समर्थकों के सहयोग से प्रतिभा पूल का हिस्सा बनने की जिम्मेदारी महिलाओं की है। उन्होंने कहा कि हमें योग्यता के कारण अपनी पहचान बनानी चाहिए न कि अपने लिंग के कारण।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संबोधन में कहा कि हमें महिला कर्मचारियों के साथ एक पूरक भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण क्षेत्रों का नेतृत्व अब महिलाएं कर रही हैं, पुरुषों के गढ़ों को तोड़ रही हैं। हमें अपनी कंपनी को आज जो कुछ भी है, बनाने में अपने जीवनसाथी के योगदान को नहीं भूलना चाहिए, जिनके सहयोग के बिना आज हम यहां इस पद पर नहीं होते।
ईडी (पीएंडए) एमएम गद्रे ने कॉन्फ्रेंस हॉल में महिला अधिकारियों को अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं बड़े पदों पर आसीन हो रही हैं और आज विभिन्न क्षेत्रों में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि पहल करना और अपना सर्वश्रेष्ठ देना उनकी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कुंजी है। महाप्रबंधक (कार्मिक-वर्क्स) शीजा पी मैथ्यू ने कहा कि अवसरों का लाभ उठाकर और उन पर काम करके हम जहां चाहें वहां पहुंच सकते हैं।
शुरुआत में ईडी (एचआरडी) संजीव कुमार ने कहा कि हमें महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए। सेल में हम भाग्यशाली हैं कि हमें एक महिला अध्यक्ष मिली है और हम एक समावेशी कार्यस्थल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां कर्मचारी विविधता हमारी ताकत है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी 10-15 हजार से ज्यादा गंवाकर कर रहे 9 हजार 500 का इंतजार
महाप्रबंधक (एमटीआई, रांची) डेजी एम हेम्ब्रोम, ने डिजिटल परिवर्तन, डेटा विश्लेषण, एसएपी कार्यान्वयन, आईटी प्रणाली को मजबूत बनाने, महत्वपूर्ण उत्पादन उपकरणों की स्थिति की निगरानी आदि में सेल में महिलाओं के योगदान पर प्रस्तुति दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंस को अमरेंदु प्रकाश, निदेशक प्रभारी (बीएसएल), अतानु भौमिक, निदेशक प्रभारी (आरएसपी) बीपी सिंह, निदेशक प्रभारी (आईएसपी और डीएसपी) अनिल तुलस्यानी, निदेशक (वित्त) अरविंद कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी, परियोजना और कच्चा माल) और विनीत पांडे, सीवीओ, सेल ने भी संबोधित किया।
महाप्रबंधक (एमटीआई, रांची) डेजी एम हेम्ब्रोम ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि मुख्य महाप्रबंधक (सीआईजी) रश्मि सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।