छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रेरणा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के डाक्टर की पत्नी ने भिलाई के साथ छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। सेल के खाते में अक्सर खिताब आते हैं। लेकिन इस बार मिसेज यूनिवर्स का अवॉर्ड मिला है। सेल प्रबंधन ने जहां बीएसपी द्वारा संचालित सेक्टर-9 हॉस्पिटल के बर्न यूनिट के हेड डाक्टर उदय की पत्नी प्रेरणा का हौसला बढ़ाया। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेरणा का मिले खिताब को छत्तीसगढ़ की उपलब्धि बताया है।
यूरोपियन देश बल्गारिया से पिछले महीने 45वीं मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में मिसेस यूनिवर्स बेस्ट परफॉर्मेंस और मिसेस यूनिवर्स सेंट्रल पेसिफिक एशिया के दो खिताब अपने नाम कर लौटी प्रेरणा धाबर्डे को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मानित किया।
सीएम भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के डीडीयू सभागार में छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रेरणा को विशेष रूप से सम्मानित किया। इस दौरान अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि यह उपलब्धि को प्रेरणा धाबर्डे की व्यक्तिगत या सिर्फ एक समाज विशेष की नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की है। उन्होंने प्रेरणा को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, यह हम सबके लिए खुशी की बात है।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के कलाकारों को प्रोत्साहित करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलाकार बोर्ड भी बनाने की इच्छा जाहिर की और कलाकारों को कम दर पर भूमि और बिजली की उपलब्धता के लिए कलेक्टरों को निर्देश जारी करने की बात कही।