SAIL E0 Promotion: BSP के 227, RSP के 163, DSP के 105 और ISP के 27 कर्मचारी बने अधिकारी

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के जूनियर आफिसर इंटरव्यू का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। कर्मचारी से अधिकारी का ख्वाब पूरा हो गया है। वहीं, ज्यादातर कर्मचारियों को मायूसी हाथ लगी है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Protest: 52 हजार कर्मचारियों का लाखों बकाया, अब सड़क पर गुस्सा आया, सोशल मीडिया पर दहाड़ने वाले जमीन पर नदारद

राउरकेला में 455 कर्मचारी इंटरव्यू में शामिल हुए थे, जिनमें से 163 अधिकारी बन गए हैं। इसी तरह भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी के 641 में से 227 कर्मचारियों को अधिकारी का तोहफा दिया गया है। दुर्गापुर स्टील प्लांट के 105 कर्मचारी अधिकारी बन गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मोदीजी…! हर तरफ झांसा ही झांसा, अब आपका ही सहारा, SAIL वेज रिवीजन पूरा और 39 माह का एरियर दिलाइए

सूत्रों के मुताबिक DSP के 298 में से 105 कर्मचारियों को अधिकारी के पद पर प्रमोट किया गया है। दूसरी ओर इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के 34 कर्मचारियों में से 27 को अधिकारी बनने का मौका मिला है। बोकारो स्टील प्लांट के 215 कर्मचारियों में से 100 को अधिकारी बनने का तोहफा मिल गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में कौन है कार्यवाहक चेयरमैन, कोई तो बताए, सीटू ने इस्पात सचिव को भेजा पत्र

बता दें कि आनलाइन लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित के बाद इंटरव्यू के लिए करीब 1700 लोगों को बुलाया गया था। राउरकेला स्टील प्लांट से 1214 कर्मचारी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल थे। इनमें से 455 को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। भिलाई स्टील प्लांट में 2512 में से 2149 कर्मचारी ही परीक्षा में बैठे थे, जबकि 363 गैर हाजिर थे। दावा किया जा रहा है कि 641 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।

बोकारो स्टील प्लांट के 669 कर्मचारी ऑनलाइन परीक्षा में बैठे थे, इनमें से 215 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। दुर्गापुर में 298 को बुलाया गया था। इसी तरह इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट से 34 कर्मचारियों को इंटरव्यू के लिए चुना गया था।

बता दें कि सेल (SAIL) कर्मचारियों के लिए ई जीरो परीक्षा 18 मार्च को ऑनलाइन कराई गई थी। इससे पहले 2022 में लिखित परीक्षा कराई गई थी, जिसका रिजल्ट निरस्त कर दिया गया था। परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया गया था।

इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा कराई गई थी। पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दिल्ली, महाराष्ट्र आदि राज्यों में स्थिल के सेल के प्लांट व यूनिट के कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हुई थी। सेल कारपोरेट आफिस के मुताबिक कुल परीक्षार्थियों में से 86 प्रतिशत ही परीक्षा में शामिल हुए थे। 14 प्रतिशत कर्मचारियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।