SAIL ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सिर्फ 150 करोड़ कमाया, टर्नओवर 1% बढ़ा, कर्मचारियों को झटका

  • पहली तिमाही के दौरान क्रूड स्टील उत्पादन और विक्रय मात्रा में क्रमश: 8% और 23% की वृद्धि दर्ज की है।

सूचनाजी न्यूज, नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority Of India Limited) ने 30 जून 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 (FY 2023-24) की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं। सेल (SAIL) का वित्त वर्ष (FY 2023-24) का रिजल्ट आते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कमाई कम होने से कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। कर्मचारी वर्ग का कहना है कि बकाया एरियर की मांग की जा रही थी। अब रिजल्ट का सहारा प्रबंधन लेगा। स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP NEWS: फायर स्टेशन आफिसर को पाली, पर्यावरण, MRD, EMD के कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड

कर चुकाने से पहले का लाभ मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (First Quarter) में 202 करोड़ रुपए ही है। जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (Fourth Quarter) में कर पूर्व लाभ 1480 करोड़ और इसी अवधि की पहली तिमाही में 1038 करोड़ था। इसी तरह सेल द्वारा टैक्स (TAX) अदा करने के बाद कुल लाभ वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 150 करोड़ का ही मुनाफा (Profits)हुआ है। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कर अदा करने के बाद लाभ 1049 करोड़ और इसी अवधि की पहली तिमाही में 776 करोड़ था।

ये खबर भी पढ़ें:  तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी में फिर बवाल, धमकी पर FIR लिखवाने थाने पहुंचे सुनील चौरसिया

 Q4 22-23Q1 22-23Q4 22-23Q1 23-24
क्रूड स्टील उत्पादनमिलियन टन4.334.954.67
विक्रयमिलियन टन3.154.683.88
प्रचालन से आयकरोड़ रुपये24,02929,13124,358
ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई (एबिटडा)करोड़ रुपये2,6063,4012,090
कर चुकाने से पहले का लाभकरोड़ रुपये1,0381,480202
कर चुकाने के बाद का लाभकरोड़ रुपये7761,049150

ये खबर भी पढ़ें:  आदिवासी दिवस पर बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने फोड़ा बम

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी ने उत्पादन (Production) और विक्रय में अब तक के किसी भी तिमाही का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल किया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुक़ाबले, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान क्रूड स्टील उत्पादन और विक्रय मात्रा में क्रमश: 8% और 23% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के उत्पादन में वृद्दि के बावजूद, स्टील की कीमतों में गिरावट के चलते, कंपनी ने कारोबार (टर्नओवर) में 1% की वृद्धि हासिल की है।

ये खबर भी पढ़ें:  NMDC कर्मचारियों को इसी माह मिलेगा 15 ग्राम सोने का सिक्का

कोकिंग कोयले (coking coal) की कीमतों की स्थिरता और देश में स्टील (Steel) की खपत में लगातार बढ़ोत्तरी कारण बाजार के सकारात्मक रुख से आगे चलकर कंपनी का लाभ या मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है। कंपनी मीडियम टर्म में लाभप्रदता बढ़ाने के लिए अड़चनों को दूर करने की दिशा में काम कर रही है और इसके साथ ही दक्षता सुधार परियोजनाएं भी अपना रही है।