Suchnaji

Bokaro Steel Plant की ये 3 खबर, उत्पादन में रिकॉर्ड, जरूरत और सेहत की बात

Bokaro Steel Plant की ये 3 खबर, उत्पादन में रिकॉर्ड, जरूरत और सेहत की बात
  • टाउनशिप के 11 केवी फीडर का उदघाटन। एक नए सफ़र की शुरुआत कार्यक्रम आयोजित

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट-(बीएसएल) के एसएमएस (न्यू) विभाग ने कनवर्टर से 41 हीट और कास्टर से 39 कास्टिंग हासिल कर 17 नवम्बर 2022 के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन रिकॉर्ड यानी कनवर्टर से 39 हीट और कास्टर से 37 कास्टिंग के आंकड़े को पार कर एक नई ऊंचाई को छुआ है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  विश्व आदिवासी दिवस 2023: बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में खुलेंगे बीएड-डीएड कॉलेज, सीएम की ये भी घोषणाएं

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने गुरुवार के रिकॉर्ड उत्पादन के लिए टीम एस.एम.एस.(न्यू) और सभी सहयोगी विभागों को बधाई दी और उत्कृष्टता के इस क्रम को जारी रखने का संदेश दिया।

ये खबर भी पढ़ें:  नक्सल प्रभावित जगदलपुर जिला अस्पताल को मिली सौगात, अम्बक का शुभारंभ

इधर-टाउनशिप के 11 केवी फीडर का उदघाटन

बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद ने संवर्धित 11 के.वी. फीडर का औपचारिक उदघाटन किया। इस अवसर पर सीजीएम (नगर प्रशसान) कुन्दन कुमार, सीजीएम (डीएनडब्ल्यू) नीरज भाटिया, सीजीएम (सेट) जितेंद्र सलूजा, सीजीएम (प्रोजेक्ट्स) पी चौधरी, महाप्रबन्धक (विद्युत) राजुल हरकरणी सहित टाउनशिप-इलेक्ट्रिकल के अधिकारी उपास्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:  अमृत युवा कलोत्सव 2023: राउरकेला स्टील प्लांट के मंच पर कलाकारों की और निखरी प्रतिभा

टाउनशिप क्षेत्र में स्टेबल बिजली आपूर्ति के लिए कई पहल किए जा रहे हैं, जिनमें 11 के.वी. फीडर का ऑग्मेन्टेशन एक अहम कार्य है। इसके तहत कुल 11 फीडर का संवर्धन किया जा रहा है। इससे सेक्टरों की विद्युत आपूर्ति का लोड उचित तरीके से बैलेंस हो सकेगा, जिसके फलस्वरूप पावर सप्लाइ और वोल्टेज अधिक स्टेबल होगी तथा 11 के वी के फेल्योर के कारण पावर कट की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें:  RINL को बेचिए मत, बचा लीजिए मंत्रीजी, वेज एग्रीमेंट भी पूरा करा दीजिए

एक नए सफ़र की शुरुआत कार्यक्रम आयोजित

बोकारो स्टील प्लांट से अगस्त 2023 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृति से जुड़ी औपचारिकताओं तथा सेवानिवृति के उपरान्त जीवन में आने वाले संभावित परिवर्तनों के समुचित प्रबंन्धन की जानकारी देने के उद्देश्य से 10 अगस्त को मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य प्रेक्षागृह में एक नए सफ़र की शुरुआत नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  स्वतंत्रता दिवस: छत्तीसगढ़ के डाकघरों में बिक रहा 25 रुपए में 5 लाख तिरंगा

कार्यक्रम के आरम्भ में वरीय प्रबंधक (कार्मिक-फाइनल सेटलमेंट) अंकिता देव ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा नए मेडिक्लेम योजना की जानकारी के साथ कार्यक्रम के प्रयोजन से सभी को अवगत कराया। एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ साकेत मिश्रा और योग विशेषज्ञ केबी मिश्रा ने इस्पात कर्मियों को स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया।
उप प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) शैलजा ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी। कोटक महिंद्रा बैंक, बोकारो के प्रबंधक दीपक कुमार तथा सहायक प्रबंधक राहुल रंजन ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी। एसीटी संगीता कुमारी (कार्मिक-फाइनल सेटलमेंट) ने अंतिम निपटारा गतिविधियों के बारे में बताया।