SAIL कर्मचारी-अधिकारी दें ध्यान, वरना लाखों का नुकसान, CPRS पर दीजिए Tax Regime का Declaration

SAIL employees-officers should pay attention, otherwise there will be loss of lakhs, give declaration of Tax Regime on CPRS
  • अगर, Tax Regime का Declaration नहीं देते हैं तो खुद-ब-खुद नई कर व्यवस्था के दायरे में आपको मान लिया जाएगा।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ये खबर बहुत ही खास है। टैक्स का लाभ लेने के लिए जल्द Tax Regime का Declaration दे दीजिए। अगर, Tax Regime का Declaration नहीं देते हैं तो खुद-ब-खुद नई कर व्यवस्था के दायरे में आपको मान लिया जाएगा।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:    इस्पात सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा पहुंचे Bhilai Steel Plant, 2040 में कैसा होगा SAIL का भविष्य, हो रहा मंथन

AD DESCRIPTION

बताया जा रहा है कि नई कर व्यवस्था के तहत आपको कई क्षेत्रों में छूट का लाभ नहीं मिलेगा। आंकड़ों की बात करें तो यह लाखों में सालाना नुकसान करा सकता है। वहीं, नए कर्मचारियों के लिए ये फायदे का सौदा भी बताया जा रहा है। किस बात में कितनी सच्चाई है यह आप खुद तय कर लें। फिलहाल, विकल्प घोषणा (Option Declaration) दे दीजिए।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:      EPS 95 पर बड़ी खबर: EPFO पोर्टल पर भरा फॉर्म Delete कर बचें लाखों के नुकसान से, चाहिए फायदा तो अब सुधार का मौका

AD DESCRIPTION

सेंट्रल पे-रोल सिस्टम (CPRS) पर पुरानी कर व्यवस्था (Old Tax Regime) और नई कर व्यवस्था का ऑप्शन दिया गया है। आप इसमें से क्या चुनना चाहते हैं, इसे चयन कर लें। इसी आधार पर कर गणना (Tax Calculation) की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें:   Bokaro Steel Plant के कर्मचारियों-अधिकारियों को विरोध के बाद अब मिल रही दीवार घड़ी, एक और उपहार के हकदार

सेल के कार्मिकों ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि Tax Regime का विकल्प चुनने के लिए मौका दिया गया है। सीपीआरएस पोर्टल पर ऑप्शन दे दिया गया है। अब आपको चुनना है। दावा किया जा रहा है कि नई कर व्यवस्था पर सेविंग का लाभ नहीं मिलेगा। एजुकेशन लोन, होम लोन, सीपीएफ, कैफेटेरिया पर्क्स, यूनिफॉर्म, वाशिंग एलाउंस आदि पर भी लाभ से वंचित होना पड़ेगा। यह सब टैक्स के दायरे में आ जाएंगे। वहीं, ओल्ड Tax Regime आप चुनते हैं तो इसका लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि दिव्यांगों के लिए राहत है।

ये खबर भी पढ़ें:   BSP आफिसर्स एसोसिएशन ने शुरू की नई परंपरा, जानिए MTT संग क्या हुआ…

सेल कार्मिकों के तमाम दावों के बीच आप अलग-अलग स्लैब का आकलन कर लीजिए। जो लोग नए ज्वाइनिंग हैं, उनको फायदा बताया जा रहा है। जिनका सेविंग है, उसके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!