Pension, ग्रेच्युटी से SAIL कर्मचारियों को नुकसान, अधिकारियों के तर्ज पर कर्मचारियों का पेंशन अंशदान दे प्रबंधन: RAKS

SAIL employees suffer loss due to pension and gratuity, management should pay pension contribution of employees on the lines of officers
राउरकेला अनाधिशासी कर्मचारी संघ के महासचिव अभिजीत प्रजापति की ओर से सेल प्रबंधन से मांग किया गया है कि कर्मियों के साथ न्याय हो।
  • कर्मचारी तथा अधिकारी के लिए सेल एक कंपनी है। एक कार्यक्षेत्र है, तो कंपनी प्रबंधन अपने गैर कार्यपालक कर्मचारियों के साथ भेदभाव नहीं कर सकती है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के पेंशन अंशदान पर बड़ी मांग उठ गई है। सेल प्रबंधन (SAIL Management) से मांग की गई कि अधिकारी वर्ग के तर्ज पर कर्मचारियों के लिए अंशदान जारी किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: Western Coalfields Limited में विश्व ध्यान दिवस पर कर्मचारी और अधिकारी ध्यान में लीन

लोक उद्यम विभाग के दिशा-निर्देश के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के प्रत्येक कार्मिकों को 30% राशि (मूल वेतन तथा महँगाई भत्ता) रिटायरमेंट बेनिफिट के तौर पर देना है। 30% सेवानिवृत्ति लाभ में भविष्य निधि, ग्रेज्यूटी, पेंशन तथा सेवानिवृत्ति उपरांत चिकित्सा लाभ (अतिरिक्त 1.5% विशेष अंशदान) आदि मद आता है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP SC-ST एसोसिएशन ने उदय महाविद्यालय से छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान, CGM, GM ने ये कहा

26 नवम्बर 2021 को सेल कारपोरेट कार्यालय (SAIL Corporate Office) ने अपने सर्कुलर संख्या PER/PP/4007 के माध्यम से कार्यरत गैर कार्यपालक कर्मियो के ग्रेज्यूटी को 20 लाख अधिकतम (चाहे बेसिक, डीए , सेवा काल कितना भी हो) तय कर दिया गया है। पेंशन अंशदान को अधिकारी वर्ग के तर्ज पर नवम्बर 2021 से प्रभावी किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: DP केके सिंह से मिला SC-ST एसोसिएशन: चार्जशीट का खौफ दिखाकर SAIL BSL कर्मचारियों को कराना चाहता है चुप

सेल प्रबंधन (SAIL Management) के इस निर्णय से अक्टूबर 2021 के बाद कार्यरत रहे कर्मचारी वर्ग को जनवरी 2012 से अक्टूबर 2021 तक की अवधि के दौरान पेंशन मद में, अधिकारी वर्ग से कम अंशदान दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के पूर्व ED Works बीएमके बाजपेयी की किताब “इस्पाती जीवन के रोमांचक अनुभव”

निम्नलिखित तालिका से समझिए अंशदान

वर्ष: अधिकारी: कर्मचारी
2007-12:      9%: 0%
2012-15:     9% : 6%
2015-19:      3% : 2%
2019-21:      9%: 6%
(अक्टूबर 2021 तक)

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की  रणनीति, NJCS लीडर राजेंद्र सिंह की धमकी

राउरकेला अनाधिशासी कर्मचारी संघ (Rourkela Non-Administrative Employees Union) के महासचिव अभिजीत प्रजापति का कहना है कि डीपीई ने पीएसयू के अधिकारियों के लिए  पेंशन जनवरी 2007 तथा कर्मचारियों के लिए जनवरी 2012 से प्रभावी किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: दल्ली माइंस ने भुवनेश्वर में जीता 15वां कलिंगा सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार

इस तालिका से स्प‌ष्ट है कि वर्तमान कार्यरत कार्मिकों (नवम्बर 2021 के बाद) को ग्रेज्यूटी सिलिंग से भी घाटा हुआ है तथा पेंशन अंशदान में भी घाटा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: CPI(M) 8th Chhattisgarh State Conference: एसपी डे, डीवीएस रेड्डी, धर्मराज, पराते, मनोहर को मिली स्टेट कमेटी में जगह

इसलिए सेल प्रबंधन (SAIL Management) द्वारा जब ग्रेज्यूटी सीलिंग को प्रभावी किया गया है तो नवम्बर 2021 के बाद कार्यरत सभी गैर कार्यपालक कार्मिकों को पेंशन अंशदान में जनवरी 2012 से अक्टूबर 2021 तक की अवधि के लिए, पेंशन अंशदान, सेल अधिकारी वर्ग के तर्ज पर भुगतान किया जाए।

कर्मचारी तथा अधिकारी के लिए सेल एक कंपनी है। एक कार्यक्षेत्र है, तो कंपनी प्रबंधन अपने गैर कार्यपालक कर्मचारियों के साथ भेदभाव नहीं कर सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: पर्यावरण जागरुकता का मंत्र, “क्वेस्ट-ऑन” और EMD में ये इवेंट