इस चुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी के सीधे तौर पर आ जाने के कारण यह चुनाव बहुत दिलचस्प हो गया था।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। सेल इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के कर्मचारियों के बीच इंटक ने एक बार फिर अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है। को-ऑपरेटिव सोसाइटी पर एकतरफा जीत के बाद अब बर्नपुर मिडटाउन क्लब पर कब्जा कर लिया है। मिडटाउन क्लब के चुनाव में श्रीकांत शाह और उनकी पूरी इंटक पैनल की भारी जीत हुई है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को दोगुने वोट से हराकर पटखनी दे दी है।
बर्नपुर मिड्टाउन क्लब के कार्यकारणी कमेटी का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ। कुल 341 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इंटक पैनल के श्रीकांत शाह-महासचिव, अचिंत्य माझी-उपमहासचिव, विवेकानंद कुमार-कोषाध्यक्ष, मानस नायक-सांस्कृतिक सचिव, गौरव रंजन-खाद्य सचिव, कमेटी सदस्यों के रूप में फ्रैंकलिन इक्का, मोहम्मद शहाबजन, नितेश कुमार, नवीन बाउरी, राजेश कुमार विजेता घोषित किए गए।
ज्ञात हो की कुल 13 पदों के लिए चुनाव कराया गया था। 3 पदों पर राजेंद्र सिंह-खेल सचिव, ओम प्रकाश पासवान-मनोरंजन सचिव, राजीव कुमार-लाइब्रेरी सचिव के लिए पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे। सेल आईएसपी प्रबंधन द्वारा निर्वाचित इलेक्शन टीम के द्वारा मतदान करवाया गया। इंटक पैनल के सभी उम्मीदवार भारी बहुमत से विजेता घोषित किए गए।
इस चुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी के सीधे तौर पर आ जाने के कारण यह चुनाव बहुत दिलचस्प हो गया था। सत्ताधारी पार्टी के कई दिगज नेता, काउंसलर भारी समर्थकों के साथ पूरे दिन क्लब परिसर में मौजूद रहे।
चुनाव के शुरुआत से ही क्लब के बाहर दोनों पक्ष के सैकड़ों कार्यकर्ता, पूरे दिन भर चुनावी स्थल पर मौजुद रहे। कई बार तनावपूर्ण स्थिति भी बनती दिखी। पुलिस प्रशासन की भारी मौजूदगी में यह चुनाव कराया गया।
इंटक नेता हरजीत सिंह ने सभी उम्मीदवार को जीत की शुभकामनाएं दी। अपने यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा इस क्लब में किए विकास कार्य, सेल आईएसपी कर्मियो के समर्थन को इस जीत का श्रेय दिया।
जानिए किसे कितना वोट मिला
- Gopal mondal 17 votes
- Sanjay Singh 105 votes
- 3. Srikant sah 210 votes ( GENERAL SECRETARY WINNER)
- Achintya maji 193 (WINNER IN THE POST ASST. GENERAL SECRETARY)
- 5.Pradip Shah 138
- chandan tewary 89
- Vivekanand Kumar 231 (WINNER FOR THE POST TREASURER)
8.Manas nayak217 (WINNER FOR POST CULTURAL SECRETARY)
9.subhrata Kaur 98
10.Amit singh 81
11.Gaurab ranjan 235 (WINNER FOOD AND BEVERAGES SECRETARY)
12 Amarnath yadav 147
13.Franklin ekka 230 (WINNER FOR COMITTEE MEMBER)
14.md sahabjan 218 (WINNER FOR COMITTEE MEMBER)
15.Nabin bouri 231 (WINNER FOR COMITTEE MEMBER)
16.Nitesh kumar 233 (WINNER FOR COMITTEE MEMBER)
17.Rajesh Kumar 221 (WINNER FOR COMITTEE MEMBER)