22 दिसंबर 2022 को परीक्षा का परिणाम निरस्त किया गया था। 6 नवंबर 2022 को लिखित परीक्षा हुई थी।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों को अधिकारी बनाने का मौका दिया जा रहा है। धांधली की वजह से निरस्त हो चुकी परीक्षा अब दोबारा 18 मार्च को होने जा रही है। सेल के हर प्लांट की ओर से निजी संस्थानों में सेंटर बनाए गए हैं। ऑनलाइन परीक्षा होने की वजह से लैब की मदद ली गई है।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 का EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहे सेल कर्मचारी
सुबह 11.30 बजे से डेढ़ बजे तक परीक्षा होगी यानी दो घंटे तक ऑनलाइन परीक्षा होगी। खास बात यह है कि दिव्यांग कर्मचारियों की मदद के लिए एक हेल्पर दिया जा रहा है। भिलाई इंटक की ओर से मांग की थी, जिसको स्वीकार कर लिया गया है। ठीक से माउस नहीं पकड़ पाने वाले कर्मचारी के लिए एक सहयोगी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि वह परीक्षा सुविधापूर्वक दे सकें।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के आइएंडए जोन के अधिकारी पाली और कर्मचारी कर्म शिरोमणि से सम्मानित
इधर-सेल प्रबंधन ने सकुशल परीक्षा कराने पर पूरा जोर लगाया है। एजेंसी के माध्यम से परीक्षा कराई जा रही है। जो लोग पिछली परीक्षा में आवेदन किए थे, उन्हें ही मौका दिया जा रहा है। नए लोगों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। 22 दिसंबर 2022 को परीक्षा का परिणाम निरस्त किया गया था। 6 नवंबर 2022 को लिखित परीक्षा हुई थी।
बता दें कि बोकारो स्टील प्लांट में धांधली पकड़े जाने के बाद परीक्षा का रिजल्ट रद्द कर दिया गया था। इसके बाद निर्णय लिया गया है कि JO-2022 की पुन: परीक्षा 18 मार्च 2023 को कराई जाएगी। उपरोक्त परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के माध्यम से होगी।
खास बात यह है कि केवल वे उम्मीदवार जो 06.11.2022 को आयोजित संयुक्त लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे और पात्र हैं, वे पुन: परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL खदान के पूर्व कर्मचारियों को लाइसेंस पर आवास देने पर जल्द फैसला
जानिए कहां-कहां बनाए गए सेंटर, कितने अभ्यर्थी
2512 कर्मचारी अधिकारी बनने के लिए बैठेंगे परीक्षा में।
724: पार्थवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसा कला भिलाई-3
220: साई कॉलेज सेक्टर-6 भिलाई
150: मनसा कॉलेज, कोहका रोड कुरूद भिलाई
200: कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज खमरिया जुनवानी भिलाई
350: भारतीय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पुलगांव चौक दुर्ग
100: टेकसॉल्व डिजाइनिंग एंड ग्राफिक्स सोलूशन डीडीयू नगर, रायपुर
768: पार्थवी प्रोविंस कॉमर्शियल कॉप्लेक्स सरोना रायपुर
ये खबर भी पढ़ें: SAIL R&DC कर्मचारी संघ चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन, 27 को मतदान