SAIL Mediclaim Scheme 2023-24: 100 रुपए तक के प्रीमियम में कराएं मेडिक्लेम पॉलिसी Renewal, बढ़ी तारीख, 25 अगस्त तक मौका

SEFI के चेयरमैन और OA-BSP के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने 11 अगस्त को अपने पत्र में SAIL मेडिक्लेम पोर्टल को फिर से खोलने का अनुरोध किया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। SAIL Mediclaim Scheme 2023-24: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority Of India Limited) की बड़ी खबर। 2023-24 की अवधि के लिए सेवानिवृत्त सेल कर्मचारियों और उनके जीवनसाथियों के लिए सेल मेडिक्लेम पॉलिसी का नवीनीकरण कराने का एक और मौका आपको दिया जा रहा है। पूर्व कार्मिकों को 10 अगस्त तक ही आवेदन करना था। काफी संख्या में पूर्व कार्मिक वंचित रह गए थे।

ये खबर भी पढ़ें:भारत का छठा स्वदेशी युद्धपोत विंध्यगिरि खड़ा है SAIL के Steel पर

इसको देखते हुए स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-SEFI और बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन-BSP OA की मांग पर नवीनीकरण के लिए SAIL मेडिक्लेम पोर्टल 17 अगस्त से फिर खुलेगा। 25 अगस्त तक आखिरी तारीख तय की गई है। इसलिए इस योजना का लाभ आप लाभ उठाना चाहते हैं तो तत्काल आवेदन कीजिए।

SEFI के चेयरमैन और OA-BSP के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने 11 अगस्त को अपने पत्र में SAIL मेडिक्लेम पोर्टल को फिर से खोलने का अनुरोध किया था। अब उनके अनुरोध पर SAIL मेडिक्लेम SBI COLLECT पोर्टल दोबारा खोला जा रहा है, जो 25 अगस्त को बंद कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:Bhilai Township: डेंगू खात्मे के लिए केके यादव की इंट्री, मेगा अभियान शुरू, ये जरूरी बात बचाएगी बीमारी से

पहले सेल मेडिक्लेम की अंतिम तिथि 10.08.2023 थी। 80 वर्ष से अधिक आयु वाले कई वृद्ध कर्मचारी वर्ष 2003-24 के लिए सेल मेडिक्लेम भरने में असफल रहे। अब वे आवेदन कर सकते हैं।
80 वर्ष से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारी-अधिकारी कुछ समस्याओं के कारण पॉलिसी में नवीनीकरण नहीं करा सके। इसलिए SEFI ने अनुरोध किया था कि SAIL मेडिक्लेम पॉलिसी की अंतिम तिथि कम से कम एक सप्ताह बढ़ाई जाए।

ये खबर भी पढ़ें:राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2022: लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक पर आइए

70 वर्ष से कम आयु के सदस्यों की सदस्यता के नवीनीकरण के लिए देय प्रीमियम प्रति 7505 है, जबकि 70-80 वर्ष की आयु वर्ग के सदस्यों के लिए देय प्रीमियम प्रति सदस्य 5045 है। इसी तरह 80 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के सदस्यों को नवीकरण प्रीमियम के रूप में प्रति सदस्य केवल 100 का भुगतान करना होगा।