
संयुक्त ट्रेड यूनियन नेता हाथों में झंडा लिए बोरिया गेट पर सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक प्रदर्शन करते रहे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों के 39 माह के बकाया एरियर समेत कई लंबित मांगों को लेकर संयुक्त यूनियन ने विरोध-प्रदर्शन किया। भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट पर प्रबंधन विरोधी नारेबाजी की गई। कर्मचारियों का समर्थन लिया गया। ड्यूटी जा रहे कर्मचारी अपना समर्थन देते हुए आगे बढ़ रहे थे।
इंसेंटिव स्कीम का रिवीजन, फेस्टिवल एडवांस की राशि बढ़ाने, 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर लाइसेंस पर देने की मांग की जा रही है। सेल कर्मचारियों (SAIL Employee) के 39 महीने के एरियर सहित वेज रिवीजन के अन्य मुद्दों को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन नेता हाथों में झंडा लिए बोरिया गेट पर सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक प्रदर्शन करते रहे।
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के संयुक्त यूनियन इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस, एक्टू, लोईमू एवं स्टील वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने सेल प्रबंधन को संबोधित मांग पत्र बीएसपी आइआर विभाग के सीनियर मैनेजर रोहित हरित को सौंपा।
अभी तक वेज रिवीजन के लिए एनजेसीएस मीटिंग नहीं बुलाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। सेल चेयरमैन के नाम से ज्ञापन सौंप कर जल्द एनजेसीएस मीटिंग बुलाने की मांग की गई।
भिलाई स्टील प्लांट से उठी कर्मचारियों की ये मांग
1. 39 महीने के एरियर्स का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए।
2. हाउस रेंट एलाउन्स, एच.ए.पर्क्स सहित वेज रिवीजन के मद्दों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
3. इन्सेंटिव स्कीम का जल्द से जल्द से रिवीजन किया जाए।
4. फेस्टिवल एडवांस की राशि में बढ़ोतरी कर 50 हजार रुपए किया जाए।
5. भिलाई में 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर के लिए लाईसेंस स्कीम शुरू की जाए।
6. ठेका श्रमिकों का भी जल्द से जल्द वेज रिवीजन किया जाए।
7. जल्द से जल्द एन.जे.सी.एस. की मीटिंग बुलाकर 39 महीने के ऐरियर्स सहित कर्मचारियों के उपरोक्त मांगों को जल्द पूरा कराएं, ताकि कर्मचारियों का मनोबल उंचा रहे।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO के 8 करोड़ सब्सक्राइबर, 78 लाख पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर, CBT की मंजूरी पर अमल