SAIL News: 200 करोड़ की मची लूट…!, राजेंद्र सिंह बोले-प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी की बैठक का करेंगे बायकॉट, अगर…

  • ठेका मजदूर उत्पादन का रिकॉर्ड हासिल करने के बावजूद मिनिमम वेज के लिए लालायित हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल (SAIL) बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) के धमन भट्ठी विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर नियमित एवं ठेका मजदूरों की प्रदर्शन किया। ज्वलंत समस्याओं को लेकर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के द्वारा विराट चेतावनी प्रदर्शन किया गया।

खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: 23 दिन में दूसरी बार प्रभु राम के ननिहाल आ रहे राहुल गांधी

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज जिस प्रकार से धमन भट्ठी प्रबंधन नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर मजदूरों के शोषण में व्यस्त है, सचमुच आश्चर्यजनक है। एक ओर जहां क्षमता से अधिक उत्पादन लक्ष्य तय कर नियमित कर्मचारियों को इंसेंटिव में कटौती कर प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर ठेका मजदूर उत्पादन का रिकॉर्ड हासिल करने के बावजूद मिनिमम वेज के लिए लालायित हैं।

खबर भी पढ़ें: Breaking News: EPS 95 हायर पेंशन का डिमांड नोट व सहमति पत्र अपलोड हो रहा E-Sahyog में, 10 अक्टूबर आखिरी तारीख

उन्होंने कहा कि एक तो कारखाना में बीड़ी पत्ता का मिनिमम वेज अपने आप में बेईमानी है और उसमें भी लूट खसोट शोषण नहीं तो क्या है? इतना हीं नहीं अगर गलती से कोई ठेका मजदूर मिनिमम वेज की मांग कर ले तो उसका गेट पास रोक दिया जाता है। अभी वर्तमान में फर्नेस नंबर एक एवं दो में ठेका मजदूरों का गेट पास सिर्फ इसलिए रोक दिया गया, क्योंकि उन्होंने मिनिमम वेज की मांग की थी। ना सेफ्टी शू, न ड्रेस, न ही अन्य सुरक्षा उपकरण सभी ठेका मजदूरों को सही समय पर नहीं मिल पाता है।

खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में हादसा, टिपलर में फंसा मालगाड़ी का इंजन, कच्चे माल पर आफत

राजेंद्र सिंह ने प्रबंधन को ललकारते हुए कहा-आपको जानकर आश्चर्य होगा कि प्रतिवर्ष ठेका मजदूरों के हक का मिनिमम वेज, एडब्ल्यूए और फाइनल का लगभग 200 करोड़ रुपए की लूट सेल /बोकारो इस्पात संयंत्र में हो रही है। सारा पैसा अधिकारी और ठेकेदार मिलकर बंदरबांट कर रहे हैं। मजदूरों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant ने कब्जेदारों से खाली कराए 7 मकान, दरवाजे पर लिखा था थाना स्टाफ

उन्होंने कहा कि कई बैठकों में ग्रुप इंश्योरेंस (Group Insurance) पर बात हुई। प्रबंधन ने वादा भी किया कि जल्द से जल्द ठेका मजदूरों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस (Group Insurance) लागू करेंगे। मगर इनकी कथनी और करनी में हमेशा से विरोधाभास रही है।

खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: नहीं बदलेगा बोनस फॉर्मूला, 3 साल तक इसी से होगा भुगतान

आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले एनजेसीएस (NJCS) की उत्पादन एवं उत्पादकता की बैठक के बारे में बोलते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा कि पहले 39 महीने का एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस (Night Shift allowance) तथा ठेका मजदूरों के वेज रिवीजन पर बात होगी, नहीं तो यूनियन बैठक का बायकाट करने पर मजबूर होगी।

ये खबर भी पढ़ें: परिवर्तन यात्रा में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, झारखंड के पूर्व सीएम संग पांडेय जी पहुंचे स्व. मलकीत सिंह के घर

अंत में राजेंद्र सिंह ने धमन भट्ठी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्यदेश बदलने पर या मिनिमम वेज मांगने पर किसी मजदूर का गेट पास नहीं बनाया जाएगा तो यूनियन और मजदूर सीधी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगी। चेतावनी प्रदर्शन को मनोज ठाकुर, इरफान, अम्बेडकर पी. सी.मिश्र, एके सिंह, शशिभूषण, एसके सिंह, विपीन कुमार, रमेश राय, राजेश महतो, उत्तम मिश्रा, बासुदेव, संतोष कुमार, विनय कुमार ने संबोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें: 25 किलोमीटर दूर से किसी भी स्टेशन का ले सकते हैं जनरल टिकट, यह है तरीका