SAIL NEWS: ऑपरेटिंग अथॉरिटी का जवाब-कम वेतन में काम नहीं करना है तो गेट पास करो जमा, AWA पर 12 को BHILAI में हंगामा

  • मजदूरों का शोषण रोकने और पूरा वेतन एवं अन्य सुविधाएं दिलाने की जवाबदारी ऑपरेटिंग अथॉरिटी की होती है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के ठेका मजदूर 12 जून को बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। सेल की अन्य इकाइयों में ठेका मजदूर भड़के हुए हैं। इसी तरह भिलाई में भी एडब्ल्यूए की राशि को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: PF ट्रस्ट विवाद होगा हल या सरकार देगी EPFO का साथ

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Labour Union INTUC) के कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर 4 में हुई, जिसमें भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) में कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों के समस्या को लेकर चर्चा की गई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि ठेका श्रमिकों की समस्या को लेकर के भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को समय-समय पर ज्ञापन दिया गया, लेकिन अधिकांश समस्याएं यथावत है।

ये खबर भी पढ़ें : विश्व पर्यावरण दिवस 2024: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने बढ़ाया कदम, प्रकृति बिन जीवन असंभव

8 फरवरी को सेल प्रबंधन (SAIL Management) द्वारा ठेका श्रमिकों के एडब्ल्यूए की राशि में 1400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। लेकिन सेल के अन्य संयंत्रों में ठेका श्रमिकों को मार्च 2024 से राशि वितरित किया जा चुका है।

लेकिन, भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा आदेश निकलने के पश्चात भी ठेका कंपनियों द्वारा अभी तक अधिकांश जगह में एडब्ल्यूए की राशि नहीं दी गई है। इससे ठेका श्रमिकों में काफी आक्रोश है, जिसको लेकर 12 जून 2024 को सुबह 8:00 बजे से 9:00 तक सेक्टर 1 के मुर्गा चौक में प्रदर्शन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: NDA के नेता चुने गए Modi, इधर INDIA गठबंधन सरकार बनाने लगा रही दम

ठेका श्रमिकों को सभी गेट से आने-जाने की सुविधा दिया जाए

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में 22000 ठेका श्रमिक कार्यरत हैं। लेकिन भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) द्वारा उन्हें सिर्फ एक गेट से आने-जाने की सुविधा दी गई है। उन्हें ईएसआईसी हॉस्पिटल एवं आईआर ऑफिस जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सीआईएसफ द्वारा उन्हें अन्य गेटों से आने-जाने नहीं दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट और टाउनशिप की बिल्डिंग की छतों पर दिखेगा सोलर एनर्जी सिस्टम

बीएसपी के ठेका के ऑपरेटिंग अथॉरिटी के रवैया से आक्रोश

यूनियन का कहना है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों की शिकायत है कि वेतन एवं अन्य समस्याओं को लेकर वह अपने उच्च अधिकारी या ऑपरेटिंग अथॉरिटी के पास समस्या लेकर जाने पर ऑपरेटिंग अथॉरिटी द्वारा जवाब दिया जाता है कि ठेका कम राशि में लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : World Environment Day 2024: वॉकथॉन के बाद बीएसपी कर्मचारियों-अधिकारियों ने रोपे 400 फलदार पौधे

इसलिए आप लोग को कम वेतन में काम करना है तो करो नहीं तो गेट पास जमा करके जा सकते हो, जबकि पूरा वेतन एवं अन्य सुविधाएं दिलाने की जवाबदारी ऑपरेटिंग अथॉरिटी की होती है। ऑपरेटिंग अथॉरिटी के पास कोई भी शिकायत करने पर कोई कार्यवाही भी नहीं होती।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: पर्यावरण के लिए पीबीएस की मुहिम, जीवन बचाने की राह पर बढ़े कार्मिक

ठेका श्रमिकों के 10 लाख के दुर्घटना बीमा की कापी ठेका श्रमिकों को दें

कार्यकारिणी सदस्य सुरेश दास टंडन ने कहा कि ठेका श्रमिकों के 10 लाख का दुर्घटना बीमा की कापी ठेका श्रमिकों को प्रदान किया जाए, जिससे कि पता चले कि उनका दुर्घटना बीमा हुआ है या नहीं। ईएसआईसी की एक कॉपी भी प्रदान किया जाए एवं परिवार के सभी सदस्यों को ईएसआईसी में जोड़ा जाए।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Director Incharge Trophy Inter Alumni Tennis Ball Cricket Tournament 2024: गनर के साये में अनिर्बान दासगुप्ता के हाथ में बैट और विकेट के पीछे एनके बंछोर, पढ़िए डिटेल

पहले ज्ञापन फिर बड़े आंदोलन की राह होगी तय

अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि ठेका श्रमिकों के समस्याओं को लेकर के लगातार प्रबंधन से चर्चा की जा रही है। लेकिन समाधान नहीं होने के कारण 12 जून को सुबह 8:00 बजे से 9:00 तक मुर्गा चौक में प्रदर्शन किया जाएगा और प्रबंधन को ज्ञापन दिया जाएगा। अगर समस्या का समाधान नहीं होता तो आगे भी बड़ी आंदोलन करने के लिए स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के बाध्य होगी।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन: NDA सरकार, 7500 रुपये मासिक पेंशन, डीए, चिकित्सा लाभ पर बड़ी खबर

यूनियन की बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, मनोहर लाल, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखीराम साहू, संतोष ठाकुर, जयराम ध्रुव, कान्हा राम, सुरेश दास टंडन, ओमप्रकाश देवांगन, दाऊ लाल, देवेंद्र कुमार, राकेश कुमार, टी रामू, निलेश कुमार, अमरजीत, भोजराज, मनोज कुमार यादव, जय कुमार, इंद्रमणि, दमन लाल साहू, नारायण एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant के मजदूरों ने काटा बवाल, 28-29 जून को दो दिवसीय हड़ताल