SAIL News: सेलम स्टील प्लांट में यूनियन चुनाव 22 नवंबर को

SAIL News: Union elections in Salem Steel Plant on November 22
Salem Steel Plant Union recognition Election date घोषित कर दी गई है। पांचों यूनियनों और प्रबंधन में सहमति।
  • मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा हासिल करने की कवायद शुरू।

सूचनाजी न्यूज, सेलम। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के सेलम स्टील प्लांट में मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है। Salem Steel Plant Union चुनाव 22 नवंबर को है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

श्रम विभाग, प्रबंधन और ट्रेड यूनियन के बीच बैठक में आम सहमति से तारीख घोषित की गई। Salem Urukkalai Thozhilalar Munnetra Sangam (LPF), Steel Plant Employees Union (CITU), Salem Steel National Employees Union (INTUC), Bharathiya Salem Steel Employees Sangam (BMS), Salem Steel Scheduled Caste and Scheduled Tribes Employees Union (LLF) के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Strike: कोल इंडिया, बैंक, बीमा में हड़ताल के दिन रोकना नहीं पड़ता है कर्मियों को, लड़ेंगे तो जीतेंगे जरूर

गुप्त मतदान के लिए रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) और उप मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय), चेन्नई के समक्ष आयोजित बैठक में सेलम स्टील प्लांट प्रबंधन और ट्रेड यूनियनें उपस्थित थीं।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन, ईपीएफओ, ईवीएम, सुप्रीम कोर्ट और महाराष्ट्र चुनाव पर रिपोर्ट

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश तथा मुख्य श्रम आयुक्त (केन्द्रीय) नई दिल्ली के निर्देशों के अनुसार, उप मुख्य श्रम आयुक्त (केन्द्रीय), चेन्नई को मेसर्स सेलम स्टील प्लांट, सेलम में गुप्त मतदान द्वारा चुनाव कराने के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन मीटिंग पर मध्य प्रदेश से बड़ी खबर, पेंशनर्स इलाज के खर्चों के लिए मोहताज

रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) और उप मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय), चेन्नई ने भाग लेने वाले पांच यूनियनों और प्रबंधन का स्वागत किया। प्रबंधन ने अनुरोध किया कि 22.11.2024 को गुप्त मतदान द्वारा चुनाव कराया जाए। सभी पांच यूनियनें भी प्रबंधन के दृष्टिकोण से सहमत थीं।

ये खबर भी पढ़ें: रुआबांधा साप्ताहिक बाजार हटाइए मैडम, दिलाइए वृद्धा पेंशन, लोक कलाकार पेंशन

डॉ. ए नरसैया, क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय), चेन्नई को सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) नियुक्त किया गया है और एसए सरवनन, सहायक श्रम आयुक्त (केंद्रीय), चेन्नई को विशेष ड्यूटी अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है। एस इलियाराजा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी (केंद्रीय), सेलम गुप्त मतदान चुनाव के संचालन के उद्देश्य से आरओ/एआरओ/ओएसडी की सहायता करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील के साथ सेनेटरी पैड पर भी Bhilai Steel Plant का ध्यान, डिटेल पढ़िए श्रीमान, कीमत सिर्फ 2 रुपए