Suchnaji

SAIL NJCS मीटिंग: 180 रुपए नाइट शिफ्ट एलाउंस तय, बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने पर ही मिलेगा पैसा, 1 जून से लागू

SAIL NJCS मीटिंग: 180 रुपए नाइट शिफ्ट एलाउंस तय, बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने पर ही मिलेगा पैसा, 1 जून से लागू
  • प्रतिपूर्ति का दावा बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (बीएएस) में उपस्थिति के अधीन प्रमाणीकरण के आधार पर होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। नाइट शिफ्ट एलाउंस (Night Shift Allowance) का मुद्दा अब हल हो गया है। सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियनों के बीच समझौता हो गया है। एनजेसीएस उप-समिति (NJCS Sub-Committee) की बैठक में साइन किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS बैठक शुरू, प्रबंधन से पहले आपस में बैठे 5 यूनियन लीडर, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर सकारात्मक संकेत

विचार-विमर्श के बाद समिति नाइट शिफ्ट अलाउंस (एनएसए) के संशोधन के मुद्दे पर चर्चा करने पर सहमत हुई। विस्तृत चर्चा के बाद निम्नलिखित की सिफारिश करने पर सहमति हुई।

रात्रि पाली भत्ते के स्थान पर रात्रि पाली (10 बजे से सुबह 6 बजे) में काम करने के लिए आकस्मिक व्यय की प्रतिपूर्ति की अवधारणा को अपनाया जा सकता है। रात्रि पाली में काम करने के लिए आकस्मिक व्यय की उपरोक्त प्रतिपूर्ति की राशि 180 प्रति रात्रि पाली होगी। यह समझौता 1 जून 2024 से प्रभावी होगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS बैठक शुरू होने से पहले Durgapur Alloy Steel Plant के कर्मचारी उतरे सड़क पर

प्रतिपूर्ति का दावा बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (बीएएस) में उपस्थिति के अधीन प्रमाणीकरण के आधार पर होगा। जिन संयंत्रों/इकाइयों में अभी तक बीएएस लागू नहीं किया गया है, वहां भी उपरोक्त प्रतिपूर्ति देय होगी। हालाँकि, ऐसे संयंत्रों/इकाइयों को 3 महीने की अवधि के भीतर इसे लागू करना आवश्यक होगा।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: EPF Accumulations पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी

समझौता होने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर कर्मचारियों का गुस्सा एक बार फिर दिख गया। एनजेसीएस यूनियन विरोधी यूनियनों को भी मौका मिल गया। कई कर्मचारियों ने कमेंट करते हुए लिखा-पहले तो बाकि महारत्ना कंपनियो के मुकाबले काफी कम रात्री पाली भत्ता दिया जा रहा है। 89 माह के रात्रि पाली भत्ता का एरियर गायब है। फिर बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने के बाद नाइट शिफ्ट अलाउंस का हक मिलेगा। मई से नहीं, जून 2024 से यह अधिकार दिया गया है। नॉन टैक्सेबल का कहीं जिक्र तक नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS मीटिंग: एरियर, HRA, नाइट शिफ्ट एलाउंस, एग्रीमेंट ड्राफ्ट, ग्रेड पर फोकस, दिल्ली में डटे नेताजी

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117