Suchnaji

SAIL NJCS: इंटक कोटे से एसके बघेल का पत्ता कटा, महासचिव वंश बहादुर सिंह बचे

SAIL NJCS: इंटक कोटे से एसके बघेल का पत्ता कटा, महासचिव वंश बहादुर सिंह बचे
  • वंश बहादुर सिंह को केंद्रीय कोटे से एनजेसीएस में जगह दी गई है। पूर्व महासचिव एसके बघेल को दोबारा मौका नहीं मिला।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (National Joint Committee for Steel Industry-NJCS) से एक सदस्य का पत्ता कट गया है। अब इंटक की तरफ से एसके बघेल बैठक में शामिल नहीं होंगे। सेंट्रल कोटे से एसके बघेल को बाहर कर दिया गया है। इनके स्थान पर महासचिव वंश बहादुर सिंह को मौका दिया गया है। इसकी पुष्टि इंटक के केंद्रीय नेता ने कर दी है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा की जांच करेगी CBI, मंत्रिपरिषद का फैसला

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह को एनजेसीएस (NJCS) में बरकरार रखा गया है, जबकि पूर्व महासचिव एसके बघेल को मौका नहीं मिला है।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा की जांच करेगी CBI, मंत्रिपरिषद का फैसला

मान्यता प्राप्त यूनियन कोटे से वंश बहादुर सिंह एनजेसीएस (NJCS) सदस्य थे। जबकि पूर्व महासचिव एसके बघेल सेंट्रल इंटक कोटे से एनजेसीएस (NJCS) में शामिल थे। एसके बघेल के रिटायरमेंट के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि अब उन्हें दोबारा मौका मिलना मुश्किल होगा।

ये खबर भी पढ़ें : BSP कर्मचारियों के लिए होने जा रहा कुछ नया, DIC-ED ने भरा दम, पढ़िए 21 डिमांड

वर्तमान में इंटक मान्यता में नहीं है। इसलिए इस कोटे से वंश बहादुर सिंह को मौका मिलना नहीं था। एसके बघेल को हटाने के बाद खाली हुई सीट पर वंश बहादुर सिंह को विराजमान किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP DIC-ED पहुंचे एक-एक विभाग, सबको बोले-Happy New Year, सेफ्टी पर फोकस

इस तरह अब वंश बहादुर सिंह इंटक का प्रतिनिधित्व करेंगे। एक सेंट्रल यूनियन से 3 का कोटा है। इस तरह इस कोटे से राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर संजीवा रेड्‌डी, वंश बहादुर सिंह और मैडम पनिकर का नाम आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP आफिसर्स एसोसिएशन के टेबल कैलेंडर 2024 का DIC-ED के हाथों विमोचन

इंटक बोकारो के महासचिव बीएन चौबे ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि पांचों यूनियन से 3-3 का कोटा है। इसलिए वंश बहादुर सिंह को मौका दिया गया है। इंटक ने मुहर लगा दी है।

ये खबर भी पढ़ें :  Pension Latest News: सरकार ने महिला कर्मचारियों के पति-बच्चों की पेंशन पर लिया यह फैसला, पढ़िए EPFO का डिटेल

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के बीएसपी से इंटक (INTUC) के महासचिव वंश बहादुर सिंह कई कमेटी में सदस्य हैं। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर्म स्टील (NJCS) के सदस्य वंश बहादुर सिंह देश की स्टील इंडस्ट्री में स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण के लिए गठित सर्वोच्च कमेटी जेसीएसएसआई (ज्वाइंट कमेटी ऑन सेफ्टी, हेल्थ एंड एनवायरमेंट इन द स्टील इंडस्ट्री) के भी सदस्य हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Big News: अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी, इधर बाबरी मस्जिद गिराने के मामले में 31 साल बाद कारसेवक गिरफ्तार

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117