Suchnaji.com की खबर साबित हुई सच: SAIL में GATE का दौर खत्म, 124 अधिकारियों की भर्ती, 60,000-180,000 रुपए वेतनमान, 15 नवंबर से करें आवेदन

SAIL Recruitment for 124 Officers Pay Scale Rs 60000-180,000, Apply from November 15
  • एक वर्ष का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर, प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) को ई 1 ग्रेड में सहायक प्रबंधक के रूप में पदनामित किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सूचनाजी.कॉम ने 20 मार्च 2025 को “Exclusive News: GATE से नहीं होगी SAIL में अधिकारियों की भर्ती, Steel Authority of India Limited खुद लेगा एग्जाम” खबर प्रसारित की थी। इस पर अब सर्कुलर भी जारी हो गया है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल की ओर से जनवरी और फरवरी में परीक्षा होने जा रही है। 124 पदों पर भर्ती होनी है।

सेल में 124 प्रबंधन प्रशिक्षुओं (तकनीकी) की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। पहले गेट के जरिए अधिकारियों की भर्ती होती थी। सेल एमटीटी (तकनीकी) के ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत 15 नवंबर 2025 से होने जा रही है। सेल एमटीटी (तकनीकी) के ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 तय है। जनवरी और फरवरी में परीक्षा प्रस्तावित है।

सेल, एक महारत्न सीपीएसई, राष्ट्र का एक प्रमुख इस्पात निर्माता है, जिसका वार्षिक कारोबार 1 लाख करोड़ रुपये (वित्तीय वर्ष 2024-25) से अधिक का है। पूरे भारत में अपने इस्पात संयंत्रों, इकाइयों और खदानों में महत्वपूर्ण फ्रंटलाइन पदों को भरने के लिए, सेल ई-1 ग्रेड में प्रबंधन प्रशिक्षुओं (तकनीकी) के रूप में भर्ती होने जा रही। सेल करियर वेबसाइट www.sail.co.in या www.sailcareers.com पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: बीआरएम में बड़ा हादसा, प्रोडक्शन ठप

पदों की संख्या

केमिकल:5
सिविल: 14
कंप्यूटर: 4
इलेक्ट्रिकल: 44
इंस्ट्रूमेंटेशन: 7
मेकैनिकल: 30
मेटलर्जी: 20

124 पदों पर किसकी-कितनी हिस्सेदारी

अनारक्षित: 35
अति पिछड़ा वर्ग: 31
अनुसूचित जाति: 22
अनुसूचित जन जाति: 18
ईडब्ल्यूएस: 18

ये खबर भी पढ़ें: IIT Bhilai 5th Convocation: जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के हाथों 269 छात्रों को मिली डिग्री, पढ़ें डिटेल

पढ़िए चयन प्रक्रिया और एग्जाम सेंटर के बारे में

योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा-कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में शामिल होना होगा, जो संभावित रूप से जनवरी 2026/ फरवरी-2026 में होगी। परीक्षा केंद्र बेंगलुरु, भिलाई नगर, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली/दिल्ली (एनसीआर), दुर्गापुर, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, जमशेदपुर, एर्नाकुलम, कोलकाता, लखनऊ, मोहाली, मुंबई/ठाणे/नवी मुंबई/एमएमआर, नागपुर, पटना, प्रयागराज, रांची, राउरकेला, सेलम, तिरुचिरापल्ली, विजयवाड़ा/गुटुर, विशाखापत्तनम, वडोदरा में किसी भी केंद्र पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र की जानकारी प्रवेश पत्र में दी जाएगी।

ऑनलाइन परीक्षा 200 अंकों की होगी

ऑनलाइन परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें दो भाग होंगे, अर्थात पहला भाग जिसमें 100 अंकों के लिए डोमेन नॉलेज टेस्ट (अवधि 40 मिनट) और दूसरा भाग जिसमें कुल 100 अंकों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट (अवधि 80 मिनट) शामिल होगा; जिसमें 25-25 अंक के चार खंड अर्थात परिणात्मक कौशल, अंग्रेजी भाषा, तर्कशक्ति परीक्षा और सामान्य ज्ञान होंगे।

समूह चर्चा और साक्षात्कार की पात्रता के लिए, उम्मीदवार को प्रत्येक भाग में उत्तीर्ण होना होगा, अर्थात संबंधित विषय में डोमेन नॉलेज टेस्ट और एप्टीट्यूड टेस्ट, पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से संबंधित श्रेणी में यूआर/ईडब्ल्यूएस पदों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अ.जा./अ.ज.जा./अ.पी.व. (एनसीएल)/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: कर्मचारियों ने ईडी ऑपरेशन संग CRM-III में भरा दम, प्लांट को सुरक्षित बनाएंगे हम

इंटरव्यू को लेकर ये खबर

साक्षात्कार अल्प सूचना पर आयोजित किए जा सकते हैं, जिसके लिए बुलावा पत्र सेल की वेबसाइट के करियर पेज पर अपलोड किए जाएँगे और उम्मीदवारों को उनके ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना दी जाएगी।

अंतिम चयन के लिए, ऑनलाइन परीक्षा – कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), जीडी और साक्षात्कार के अंकों को 75:10:15 के वेटेज के साथ इसी क्रम में मिलाकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। अंतिम मेरिट सूची प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग तैयार की जाएगी, जो चयन प्रक्रिया, यानी ऑनलाइन परीक्षा, जीडी और साक्षात्कार में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर होगी। उम्मीदवार का चयन मेरिट के क्रम में किया जाएगा।

यदि दो या उससे अधिक उम्मीदवार अंतिम मेरिट सूची में समान कट-ऑफ अंक पर आते हैं, तो ऑनलाइन परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को ऑफर लेटर जारी किया जाएगा। यदि ऑनलाइन परीक्षा के अंकों में भी समानता होती है, तो संबंधित पात्रता योग्यता (बी.ई./बी.टेक.) में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL-ISP: सिन्टर प्लांट 1 में सीओ गैस इंजेक्शन सिस्टम का उद्घाटन, डीआइसी सुरजीत मिश्रा ने काटा फीता

60,000-180,000 रुपए के वेतनमान

प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) को ₹ 50,000-160,000/- रुपये के वेतनमान में ₹ 50,000/- रुपये प्रति माह का मूल वेतन दिया जाएगा। एक वर्ष का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर, प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) को ई 1 ग्रेड में सहायक प्रबंधक के रूप में पदनामित किया जाएगा और ₹ 60,000-180,000 रुपए के वेतनमान पर रखा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: CITU ने तेज किया अस्पताल निजीकरण के खिलाफ प्रचार अभियान, उच्च प्रबंधन सार्वजनिक करे कंसल्टेंसी रिपोर्ट

पीआरपी और ये जानकारी

मूल वेतन के अलावा, प्रबंधन प्रशिक्षुओं (तकनीकी) को महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा। वे कैफेटेरिया पद्धति के अंतर्गत मिलने वाले लाभों और कंपनी के प्रचलित नियमों के अनुसार पीएफ, उपदान और अन्य भत्तों के भी हकदार होंगे।

इसके अतिरिक्त, कंपनी स्वयं और आश्रितों के लिए कंपनी के नियमों के अनुसार अवकाश नकदीकरण, आवास/एचआरए और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा जैसे लाभ प्रदान करती है। न्यूनतम ई-1 ग्रेड पर सीटीसी लगभग 16-17 लाख रुपये प्रति वर्ष (पीआरपी, स्थान आधारित भत्ते आदि को छोड़कर) होगी। प्रारंभिक मूल वेतन पर सीधी भर्ती होने के कारण, कंपनी पिछले रोजगार के वेतन/छुट्टी वेतन/पेंशन अंशदान आदि, यदि कोई हो, के लिए कोई देयता वहन नहीं करेगी।