- सी.एस.आर. विभाग के पार्श्वांचल विकास संस्थान में आयोजित एक समारोह।
सूचनाजी न्यूज़, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) (SAIL Rourkela Steel Plant) की सी.एस.आर. पहल के तहत सुंदरगढ़ जिले, आर.एस.पी. के आदर्श इस्पात ग्रामों और पुनर्वास कॉलोनियों के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से संबंधित पेशेवर पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले 31 छात्रों को कुल 27 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई इस्पात संयंत्र ने भारतीय रेलवे को भेजी R-350 हीट-ट्रीटेड रेल की दूसरी रेक
विशेषतः हर साल स्नातक पाठ्यक्रम कर रहे 10 लड़कों और 10 लड़कियों और व्यावसायिक अध्ययन के लिए स्नातकोत्तर (पी.जी) पाठ्यक्रम कर रहे 5 लड़कियों और 5 लड़कों को इस छात्रवृत्ति के लिए चुना जाता है।
उनमें से प्रत्येक को प्रति वर्ष 30,000/- रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसको जोड़ने से यह एम.टेक/एम.ई./एम.बी.ए./एम.एस.सी. (कृषि), एम.डी. और एम.एस. में 2 साल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 60,000/- रुपये, बी.टेक/बी.ई्./बी.एस.सी – कृषि जैसे 4 साल के स्नातक पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश वालों के लिए 1,20,000/- रुपये है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL राउरकेला स्टील प्लांट की खदान से आई हड़कंप मचाने वाली फोटो, पढ़िए डिटेल
लेटरल एंट्री के 3 साल के लिए 90,000/- रुपये और 5 साल के एम.बी.बी.एस. या इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए 1,50,000/- रुपये है। चयनित छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन और उचित दस्तावेजों की प्रस्तुति के अनुसार वार्षिक आधार पर किश्तों में छात्रवृत्ति राशि दी जाती है।
सी.एस.आर. विभाग के पार्श्वांचल विकास संस्थान में आयोजित एक समारोह में, मुख्य महा प्रबंधक (परियेाजना एवं आधुनिकीकरण) सुदीप पाल चौधरी ने इस वर्ष योजना के तहत शामिल किए गए 31 छात्रों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए।
प्रारंभ में महाप्रबंधक (सीएसआर) मुनमुन मित्रा ने सभा का स्वागत किया और योजना के बारे में जानकारी दी। सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर), टी.बी.टोप्पो ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उप प्रबंधक (सीएसआर), ऋचा सुधीरम ने कार्यक्रम का संचालन किया।