SAIL Rourkela Steel Plant बच्चों को पिलाएगा डिब्बा बंद दूध, MoU साइन

  • आरएसपी एक वर्ष में 60  लाख रुपये खर्च करेगा।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल राउरकेला इस्पात  संयंत्र (आरएसपी) ने प्रमुख सीएसआर दुग्ध उपहार कार्यक्रम के अंतर्गत बिसरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को Nutritious Pasteurized Fortified Flavored डिब्बा बंद दूध उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) गुजरात और जिला प्रशासन के साथ एमओयू साइन किया है।

ये खबर भी पढ़ें : ED से सामना कर रहे विधायक देवेंद्र यादव को अब हाईकोर्ट से नोटिस, प्रेम प्रकाश पांडेय ने खेला दांव

मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वाईं ने आरएसपी की ओर से, कार्यकारी निदेशक एस रेगापति ने एनएफएन की ओर से और जिला शिक्षा अधिकारी अमूल्य कुमार पधान ने जिला प्रशासन सुंदरगढ़ की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL SC-ST Employees Federation का कारपोरेट आफिस में डेरा, प्रबंधन ने कहा-आप लोग पहले एक हो जाइए

समझौता ज्ञापन नेक सीएसआर पहल को जारी रखने में मदद करेगा, जो पिछले समझौता ज्ञापन के तहत 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाली थी। उल्लेखनीय है कि, आरएसपी और बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक के मार्गदर्शन में संकल्पित यह परियोजना दिसंबर 2023 में शुरू की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS मीटिंग से एक दिन पहले Bhilai में हंगामा, देखिए वीडियो

एक वर्ष के लिए 60 लाख रुपये के कुल व्यय के साथ नया समझौता ज्ञापन 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च, 2025 तक एक वर्ष की अवधि के लिए लागू होगा। नए समझौता ज्ञापन में कार्यक्रम का दायरा बढ़ाया गया है। स्कूलों की संख्या मौजूदा 20  से बढ़ाकर 28 कर दी गई है और लाभार्थी छात्रों की संख्या भी 1150 से बढ़ाकर 1470 कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन की न्यूज: जमा होने वाली रकम, एरियर और अंतर राशि का लेटर वायरल, EPFO बोला-कोई गाइडलाइन नहीं

विशेषतः अद्वितीय सीएसआर पहल के तहत स्कूल परिसर में सभी कार्य दिवसों पर प्रत्येक बच्चे को 200 मिलीलीटर फोर्टिफाइड स्वाद वाला दूध दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में कुपोषण के स्तर को कम करना है।

ये खबर भी पढ़ें : Coal India Pension: कोयला खान भविष्य निधि संगठन ने जारी किया संशोधित पेंशन पेमेंट ऑर्डर, पढ़िए डिटेल