- आर.एस.पी. की ओर से मुख्य महा प्रबंधक (उपयोगिता एवं पर्यावरण) हीरालाल महापात्र ने पुरस्कार ग्रहण किया।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL Rourkela Steel plant) को प्रतिष्ठित जीईईएफ ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2024 (Prestigious GEEF Global Sustainability Award 2024) मिला है। नई दिल्ली में आयोजित एक शानदार पुरस्कार समारोह में आईएएस, यूपी सरकार के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव और ग्लोबल एनर्जी एवं एनवायरनमेंट फाउंडेशन (जीईईएफ) के अध्यक्ष, डॉ. ललित वर्मा (Former Additional Chief Secretary and President of Global Energy and Environment Foundation (GEEF), Dr. Lalit Verma) ने पुरस्कार प्रदान किया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: यूनिफाइड व्यू ऐप लांच, Operations Management में एक नया युग
इस अवसर पर भारत सरकार के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार, डॉ. बिबेक बंद्योपाध्याय और भारत में नीदरलैंड के दूतावास के स्वास्थ्य, कल्याण और खेल के परामर्शदाता, निको शिएट्टेकेटे मौजूद थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित एन.जी.ओ. ग्लोबल एनर्जी एवं एनवायरनमेंट फाउंडेशन (जी.ई.ई.एफ.) (NGO Global Energy and Environment Foundation (GEEF)) द्वारा प्रस्तुत यह पुरस्कार वर्ष 2023-24 के दौरान पर्यावरण प्रबंधन में आर.एस.पी. की उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता देता है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: कचरे में आग लगाने का खेल फिर शुरू, ध्यान दीजिए साहब
नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में आर.एस.पी. की ओर से मुख्य महा प्रबंधक (उपयोगिता एवं पर्यावरण) हीरालाल महापात्र ने पुरस्कार ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि, जी.ई.ई.एफ. ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड (GEEF Global Sustainability Award) प्रतिवर्ष उन संगठनों, कंपनियों और व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने पर्यावरणीय स्थिरता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और सर्वोत्तम पर्यावरणीय प्रथाओं को अपनाया है।
विशेषतः इस्पात निर्माण में आर.एस.पी. की पर्यावरण-अनुकूल पहल इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चयन में प्रमुख कारक थीं। उनके प्रयासों में वर्ष 2023-2024 के दौरान विशिष्ट ऊर्जा खपत, जल खपत, प्रदूषण भार, कार्बन फुटप्रिंट में कमी और विशिष्ट कच्चे माल की खपत जैसे सततता मापदंडों को कम करने के लिए उठाए गए कदम शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: दुर्ग जिले में ये खास इवेंट, बृजमोहन अग्रवाल करेंगे आगाज