Suchnaji

SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन: दिल्ली में 17 से 19 अगस्त तक जमावड़ा, नए चेयरमैन का चुनाव, दो दावेदार

SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन: दिल्ली में 17 से 19 अगस्त तक जमावड़ा, नए चेयरमैन का चुनाव, दो दावेदार
  • SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन के चेयरमैन सुनील रामटेके भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर हो चुके हैं।

अज़मत अली, भिलाई। एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन (SC-ST Employees Federation) में चल रहे बवाल को इसी महीने खत्म करने की कोशिश की जा रही है। चेयरमैन सुनील रामटेके भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर हो चुके हैं। इनके स्थान पर नए चेयरमैन का चयन किया जाएगा। फिलहाल, दो दावेदार मैदान में नजर आ रहे हैं। अपने-अपने पक्ष में फील्डिंग की जा रही है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant: रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के कर्मचारी-अधिकारी बने शिरोमणि, पत्नी को भी मिला सम्मान

बताया जा रहा है कि एक उम्मीदवार ने तो अघोषित रूप से खुद को चेयरमैन तक घोषित कर दिया है। इसके खिलाफ सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश और डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह तक चिट्‌ठी लिखी जा रही है। फिलहाल, सबकी नजर 17, 18, 19 अगस्त को दिल्ली में होने वाली फेडरेशन की मीटिंग पर है।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Township में डेंगू का प्रकोप, सेक्टर 2 की 2 पार्षदों संग नागरिकों का टीए बिल्डिंग पर हंगामा

इस मीटिंग में मौजूद पदाधिकारियों के साथ एससी आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष अरुण हलदर और सेल (SAIL) चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश भी शामिल होंगे। पहले दिन एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मीटिंग होगी। दूसरे दिन एससी आयोग सेल कर्मचारियों-अधिकारियों के मुद्दों पर रिव्यू मीटिंग करेगा। तीसरे दिन सेल प्रबंधन के साथ अलग से वार्ता होगी। बतौर सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश की सेल एससी-एसटी फेडरेशन के पदाधकारियों के साथ यह पहली मीटिंग होगी।

ये खबर भी पढ़ें:  तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के लोगों को उपभोक्ता फोरम से मिला न्याय, हाउसिंग बोर्ड को देना पड़ा 3.65 करोड़, खाते में आया पैसा, मना जश्न

सेल (SAIL) एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के चेयरमैन पद के दावेदारों में राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव जय प्रकाश-झारखंड और गोरांगा मंडल-दुर्गापुर स्टील प्लांट को प्रबल माना जा रहा है। बैठक में हर यूनिट से एक प्रतिनिधि जाएंगे। जहां विवाद की स्थिति है,वहां दोनों गुट को बुलाने की तैयारी है।

ये खबर भी पढ़ें:  Breaking News: Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट, लोहे की पाइप छिटकी, मजदूर की हड्‌डी टूटी, प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती

कार्यकारिणी के सदस्य नए चेयरमैन का पहले मनोनयन करने की कोशिश करेंगे। अगर बात नहीं बनी तो मतदान का सहारा लेना पड़ेगा। चुनावी प्रक्रिया से सबको गुजरना होगा। माना जा रहा कि गुटबाजी को खत्म करने के लिए कोई खास रणनीति के तहत फेडरेशन काम करने जा रहा है, ताकि सेल के सभी प्लांट में एससी-एसटी वर्ग के कर्मचारियों और अधिकारियों के मुद्दों को मजबूती से उठाया जा सके।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117