SAIL Strike: इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में बिगड़े हालात, DIC उतरे सड़क पर

SAIL Strike: Situation worsens in IISCO Burnpur Steel Plant, DIC comes on road
इस्को बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बीपी खुद सड़क पर उतर चुके हैं। कर्मचारियों को समझाने की कोशिश हो रही है।
  • इस्को बर्नपुर में करीब 95 प्रतिशत कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। सेल हड़ताल (SAIL Strike) का सबसे ज्यादा असर इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) में देखने का मिला है। 95 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं गए, जिसकी वजह से उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। अब संकट ब्लास्ट फर्नेस पर पैदा हो गया है।

SAIL Strike: Situation worsens in IISCO Burnpur Steel Plant, DIC comes on road

ये खबर भी पढ़ें: ITR: आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख अब 15 नवंबर

कर्मचारियों की गैर मौजूदगी की वजह से फर्नेस में मेटल जमने की नौबत आ रही है। अगर, समय रहते इसे संभाला नहीं गया तो करोड़ों रुपए का फर्नेस बर्बाद हो जाएगा। इसके मद्देनजर इस्को बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बीपी खुद सड़क पर उतर चुके हैं। रविवार रात से हंगामा चल रहा है। लेकिन,डीआइसी सोमवार रात को यहां मोर्चा संभाले हुए नजर आए।

ये खबर भी पढ़ें: ITR: आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख अब 15 नवंबर

ईडी वर्क्स, सभी सीजीएम और जीएम को साथ लेकर एक-एक गेट पर पहुंच रहे हैं। कर्मचारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। टनल गेट, व्हीकल गेट, मॉर्डनाइजेशन और स्कॉब गेट पर कर्मचारियों से वह यही बोल रहे हैं कि सेल के हर प्लांट में हड़ताल हुई है, लेकिन कहीं पर भी उत्पादन को सीधेतौर पर प्रभावित नहीं किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: मामला सुलह में उलझा है, इसलिए हड़ताल करना अवैध, भावी DIC बोले-काम पर आएं कर्मचारी

आइएसपी में इस तरह की हड़ताल हो जाएगी, ऐसी उम्मीद किसी को नहीं थी। यह प्लांट आप सभी कर्मचारियों का है। इसलिए इसे बचा लीजिए। हड़ताल का मुद्दा सेल कारपोरेट आफिस (SAIL Corporate Office) से जुड़ा हुआ है। स्थानीय स्तर पर एक भी मुद्दा नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: 30% पेंशनभोगियों को ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उच्च पेंशन, ये है कैलकुलेशन

लोकल जो भी मुद्दा है, उसे तत्काल मैं हल कराता हूं। डीआइसी की बातों को सुनने के बाद कर्मचारियों का मन ड्यूटी पर लौटने का कर रहा है। लेकिन, आम राय बनने का इंतजार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Strike: बीएसपी की तैयारी हाई डेंसिटी CCTV कैमरे, स्पेशल पॉवर से तत्काल थमाएंगे नोटिस, प्रमोशन, यूनियन रजिस्ट्रेशन पर भी खतरा