SAIL Wage Agreement: 39 माह के बकाया एरियर, ग्रेच्युटी, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर 9 विरोधी यूनियनों ने मिलाया हाथ, 26 को भिलाई में जंगी प्रदर्शन एक साथ

SAIL Wage Agreement 9 opposing unions join hands on 39 months arrears, gratuity, night shift allowance, Protest in Bhilai on 26th
  • इंटक, सीटू, एटक, एचएमएस, एक्टू, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन, लोईमू आदि ने प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर दिखाई एकजुटता।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों के आधे-अधूरे वेतन समझौता और ग्रेच्युटी आदि को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सेल प्रबंधन के खिलाफ भिलाई में संयुक्त रूप से मोर्चा खोला जा रहा है। अलग-अलग विचारधारा वाली यूनियनें भी एकमंच पर आ चुकी है। वेतन समझौता, बकाया एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस, ग्रेच्युटी आदि कर्मचारियों के मुद्दे को लेकर भिलाई में बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant: भयानक भ्रष्टाचार, स्थानीय ठेकेदार लाचार, कांट्रैक्ट सेल व vigilance पर भी वार, गेट पास पर खींची तलवार

AD DESCRIPTION

संयुक्त ट्रेड यूनियन की शुक्रवार को इंटक कार्यालय में बैठक हुई। सेल कर्मियों का 39 महीने का एरियर, ग्रेच्युटी सीलिंग, एचआरए, नाइट शिफ्ट एलाउंस सहित वेज रिवीजन के सभी मुद्दों एवं ठेका श्रमिकों का वेज रिवीजन करने को लेकर संयुक्त रूप से 26 मई को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक मुर्गा चौक पर जंगी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: BSP आवास का गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बची मां और 8 माह का मासूम, किसी दिन लगेगा हत्यारे का ठप्पा

AD DESCRIPTION

सेक्टर 3 स्थित इंटक कार्यालय में संयुक्त ट्रेड यूनियन की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें इंटक, सीटू, एटक, एचएमएस, एक्टू, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन, लोईमू के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में यूनियन नेताओं ने सेल प्रबंधन के अड़ियल एवं तानाशाही रवैए के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने हक की लड़ाई अब संयुक्त रूप से लड़नी होगी। 78 महीने बीतने के बाद भी सेल कर्मियों का वेज रिवीजन पूरा नहीं हुआ।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP का Medical Examination सेंटर आउटसोर्स, अयोग्य घोषित होने लगे मजदूर, नहीं बनेगा गेट पास, मचा हड़कंप

सेल प्रबंधन ने सब कमेटी बना दिया लेकिन कई महीनों बाद उसकी बैठक बुलाता है एवं उन बैठकों में भी कोई निर्णय नहीं हो पाता।
वेज रिवीजन के लिए 22 अक्टूबर 2021 को हुए एमओयू के समय प्रबंधन ने सब कमेटी बनाकर तीन-चार महीने में वेज रिवीजन पूरा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन एमओयू के 19 महीने बीतने के बाद भी 39 महीनों का एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस, एचआरए आदि मुद्दों पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। इसी बीच ट्रेड यूनियनों के विरोध के बावजूद सेल प्रबंधन ने ग्रेच्युटी पर सीलिंग लगा दिया।

ये खबर भी पढ़ें:  नक्सली हमले में 32 कांग्रेसियों के खून से झीरम घाटी हुई थी लाल, जख्म आज भी हरा, भूपेश सरकार 25 को मनाएगी झीरम श्रद्धांजलि दिवस

बैठक में यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रबंधन ठेका श्रमिकों के भी वेज रिवीजन के लिए सब कमेटी बनाकर पूरे मामले को लटका दिया है। ठेका श्रमिक इतने कम वेतन पर कार्य कर रहे हैं कि उनके परिवार की मूलभूत आवश्यकताएं भी पूरा नहीं हो पा रही है।

बैठक में सभी यूनियन ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि सेल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ पहले चरण में 26 मई को मुर्गा चौक पर सुबह 8:00 से 9:00 तक प्रदर्शन कर सेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपेंगे। यदि प्रबंधन ने कोई सकारात्मक पहल नहीं किया तो अगले चरण में कड़े कदम उठाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें:   Bhilai Township में Steel City के दर्जा से ही रुकेगा कब्जा, थर्ड पार्टी आवास आवंटन पर होगा विचार

बैठक में इंटक से वंश बहादुर सिंह, पूरन वर्मा, संतोष किचलू, एस रवि, सीटू से विजय कुमार जांगड़े, केवेंद्र सुंदर, एटक से विनोद सोनी, एचएमएच से प्रमोद मिश्रा, हरिराम यादव, प्रेम सिंह चंदेल, डीके सिंह, एक्टू से बृजेंद्र तिवारी, अशोक मिरी, सनी कुमार साहू, इस्पात श्रमिक मंच से किशोर कुमार मराठे, स्टील वर्कर्स यूनियन से टंडन दास, लोईमू से राजेंद्र परगनिहा, सुरेंद्र मोहंती एवं देवेंद्र सोनी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!