SAIL ने MyGov के साथ मिलकर राष्ट्रीय कहानी लेखन प्रतियोगिता लांच की, 10 हजार तक इनाम

SAIL ने MyGov के साथ मिलकर राष्ट्रीय कहानी लेखन प्रतियोगिता लांच की, 10 हजार तक इनाम SAIL launches national story writing competition in collaboration with MyGov, prize up to Rs 10,000
सेल: खुशियों की संस्कृति का निर्माण, जहां हर मुस्कान मायने रखती है यानी “SAIL: Building a Culture of Happiness, Where Every Smile Matters” विषय है।
  • इस कहानी प्रतियोगिता में हिंदी या अंग्रेजी भाषा में कहानी सबमिट की जा सकती है, जिसकी शब्द सीमा 800 शब्द है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited) ने MyGov के साथ मिलकर राष्ट्रीय कहानी लेखन प्रतियोगिता, “सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता 2025” लांच की है। सेल ने देश भर के महत्वाकांक्षी लेखकों को “सेल: खुशियों की संस्कृति का निर्माण, जहां हर मुस्कान मायने रखती है” यानी “SAIL: Building a Culture of Happiness, Where Every Smile Matters” विषय पर अपनी रचनात्मकता को उजागर करने और अनूठी कहानियां साझा करने के लिए आमंत्रित किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

इस प्रतियोगिता में सभी भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं, जिसमें सेल के मौजूदा और सेवानिवृत्त कार्मिक और उनके परिवार भी शामिल हैं। चाहे कोई अनुभवी लेखक हो या कोई ऐसा व्यक्ति,जिसे कहानी सुनाना और लिखना पसंद है, सेल उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस कहानी प्रतियोगिता में हिंदी या अंग्रेजी भाषा में कहानी सबमिट की जा सकती है, जिसकी शब्द सीमा 800 शब्द है।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय बजट 2025-26 की मुख्य बातें आसान शब्दों में समझिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ये घोषणाएं

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, प्रतिभागियों को www.mygov.in/ (www.mygov.in/task/sail-story-writing-competition-2025/ ) पर पंजीकरण करना होगा और अपनी कहानियाँ सबमिट करनी होंगी। कहानी सबमिट करने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2025,11:45 AM है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस

इस प्रतियोगिता के विजेताओं को केवल पहचान ही नहीं मिलेगी; उन्हें हिंदी और अंग्रेजी दोनों श्रेणियों में अलग-अलग नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे, जो इस प्रकार हैं।

पुरस्कार का नाम पुरस्कार राशि
सेल कहानी लेखन डायमंड अवार्ड 2025 ₹10,000
सेल कहानी लेखन गोल्ड अवार्ड  2025 ₹7,500
सेल कहानी लेखन सिल्वर अवार्ड 2025 ₹5,000
सेल कहानी लेखन  ब्रॉन्ज अवार्ड 2025 ₹2,500

इसके अलावा, पुरस्कार विजेता कहानियों को सेल की प्रतिष्ठित इन-हाउस पत्रिका, ‘सेल न्यूज़’ में प्रकाशित करने के लिए विचार किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

इस प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा www.mygov.inwww.sail.co.in और सेल के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म (फ़ेसबुक, एक्स-ट्विटर और इंस्टाग्राम) पर की जाएगी। इस प्रतियोगिता के बारे में पूरी जानकारी www.mygov.in पर उपलब्ध है।

ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025-26: व्‍यापार में सुविधा देने पर फोकस, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जीएसटी संशोधन का प्रस्‍ताव