SAIL का 9597 करोड़ कैश कलेक्शन, टॉप पर BSP, BSL दूसरे, RSP तीसरे नंबर पर, नगरनार ने जुटाए 662 करोड़

SAIL's cash collection is 9597 crores, BSP on top, BSL second, RSP third, Nagarnar collected 662 crores
  • BAKS बोकारो ने शानदार कैश कलेक्शन के बावजूद कर्मचारियों के लंबित मुद्दों को हल न करने पर नाराजगी जाहिर की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) ने जून में शानदार कैश कलेक्शन किया है। कैश कलेक्शन की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है। कुल 9597.0 करोड़ का कलेक्शन हुआ है। इस लिस्ट में टॉप पर भिलाई स्टील प्लांट है। भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी ने 3131 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है।

ये खबर भी पढ़ें: महिलाओं को राजहरा माइंस में ड्राइविंग प्रशिक्षण दे रहा भिलाई स्टील प्लांट

बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) 1983.0 करोड़ के कैश कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर है। राउरकेला स्टील प्लांट 1847.0 करोड़ का कैश कलेक्शन कर सका, इसलिए आरएसपी तीसरे नंबर पर बना हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के एससी-एसटी अधिकारियों की ग्रेडिंग मत कीजिए खराब, इधर-सीजीएम ने स्वीकारा यहां है कुछ खामियां

Shramik Day

पश्चिम बंगाल स्थित सेल की इकाई इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) ने दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) को कैश कलेक्शन में पछाड़ दिया है। दुर्गापुर स्टील प्लांट महज 761.0 करोड़ ही जुटा सका, जबकि इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) ने 936.0 करोड़ का कैश कलेक्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL MTT 2025: Central Induction Programme भिलाई में शुरू, BSP, BSL, CMO, चंद्रपुर, RSP, DSP, ISP, SRU को  मिले 57 अफसर

रिपोर्ट के मुताबिक अलॉय स्टील प्लांट ने 72.0 करोड़, सेलम स्टील प्लांट ने 175.0 करोड़, भद्रावति स्टील प्लांट ने 29.0 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है। दूसरी ओर एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट जगदलपुर ने 662.0 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है।

ये खबर भी पढ़ें: फिटनेस के प्रति रुझान बढ़ाने बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने साइकिल रैली को जोड़ा सेल सिक्योरसे

सेल के कैश कलेक्शन की लिस्ट जारी होने के बाद कर्मचारियों ने एक बार फिर प्रबंधन पर तीखा हमला किया है। लंबित मुद्दों को हल न कर पाने पर नाराजगी जाहिर की है।
बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम ने कहा-लगातार हो रहे शानदार कैश कलेक्शन तथा शानदार वित्तीय परिणामों के बाद भी प्रबंधन द्वारा कर्मियों की मांगों के लिए बैठक न बुलाना प्रबंधन के अड़ियल रवैए को प्रदर्शित कर कर्मियों के आक्रोश में घी डालने जैसा है।

ये खबर भी पढ़ें: रावघाट के युवाओं को सेल भिलाई इस्पात संयंत्र ने टेक्नीकल ट्रेनिंग के लिए भेजा भुवनेश्वर