SAIL ठेका मजदूरों को नहीं मिल रहा पूरा वेतन, श्रमिकों का 10-10 रुपए तक खा रहे ठेकेदार, डकार गए बोनस

  • 10 रुपया सिटी अलाउंस, 10 रुपया कैंटीन अलाउंस प्रतिदिन भी नहीं दिया जाता। पिछले साल का बोनस भी नहीं दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ठेका मजदूरों का शोषण किस तरह किया जाता है, यह देखना हो तो भिलाई स्टील प्लांट के जल प्रबंधन विभाग का दौर कर लीजिए। जहां, मजदूर आपको आपबीती सुनाते हुए दिख जाएंगे। श्रमिकों को पूरा वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। यह मामला स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के पास पहुंच गया है।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL चेयरमैन सोमा मंडल की विदाई से पहले 39 माह का एरियर मिलना मुश्किल, WhatsApp-Facebook नहीं, सड़क की होगी लड़ाई

भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों को संगठित करने एवं सदस्यता अभियान के तहत जल प्रबंधन विभाग के 4 मिलियन टन मैकेनिकल मेंटेनेंस 2 के श्रमिकों से संगठन में जुड़ने के लिए संवाद किया गया। जल प्रबंधन विभाग के श्रमिकों ने स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यालय में आकर सदस्यता ग्रहण किया एवं अपनी समस्या से यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू को अवगत कराया।

ये खबर भी पढ़ें:   EPS 95: SAIL का बड़ा बयान-सिर्फ ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने से पेंशन का कोई अधिकार नहीं…17 अप्रैल तक करें आवेदन

श्रमिकों ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 10 साल से लगातार वहां कार्यरत हैं, पर विभिन्न ठेकेदारों द्वारा निर्धारित वेतन नहीं दिया जा रहा है। एसएसडब्लू श्रमिक को 300 रुपये एवं एसडब्ल्यू श्रमिक को 350 रुपया प्रतिदिन दिए जाते हैं एवं किसी भी श्रमिक को 88.46 रुपए एडब्ल्यूए एवं 10 रुपया सिटी अलाउंस एवं 10 रुपया कैंटीन अलाउंस प्रतिदिन भी नहीं दिया जाता। पिछले साल का बोनस भी नहीं दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  Auto Expo 2023: छत्तीसगढ़ में खरीदें कोई भी गाड़ी, टैक्स में पाएं 50% की छूट, सीएम भूपेश बघेल ने दी सौगात

2 महीने से वेतन भी नहीं दिया गया है और 6 महीने से सीपीएफ जमा नहीं हो रहा है। शिकायत प्राप्त होने के तुरंत पश्चात यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू द्वारा इसकी शिकायत मुख्य महाप्रबंधक जल प्रबंधन विभाग एवं महाप्रबंधक 4 मिलियन टन मैकेनिकल मेंटेनेंस जल प्रबंधन विभाग और महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ जे एन ठाकुर, को लिखित में की है।

मुख्य महाप्रबंधक जेएन ठाकुर से चर्चा कर श्रमिकों को वास्तविक वेतन एवं अन्य भत्ते बोनस एवं निर्धारित छुट्टी रिट्रेंचमेंट एवं बोनस दिलवाने के लिए तुरंत कार्यवाही करने की मांग किया गया, जिस पर महाप्रबंधक जेएन ठाकुर ने शिकायतों की जांच कर श्रमिकों को पूरा वेतन एवं मिलने वाले भत्ते एवं पूरी सुविधाएं दिलवाने का आश्वासन दिया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL, DASA,RINL, NMDC और भिलाई में बिजली बिल हॉफ को लेकर SEFI पहुंचा इस्पात मंत्रालय, जानें मंत्री से क्या बोला…

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय साहू ने बताया कि लगातार सभी विभागों में श्रमिकों को संगठित करने एवं सदस्यता अभियान के तहत 1000 श्रमिकों ने सदस्यता ग्रहण की है। सेल महारत्न कंपनी है और भिलाई इस्पात संयंत्र उसकी ध्वजवाहक इकाई है। भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन एवं लाभार्जन एवं रखरखाव में ठेका श्रमिकों का पूर्ण योगदान है, उनको पूरा वेतन एवं भत्ता एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए इंटक यूनियन के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95: SAIL के वर्तमान व पूर्व कर्मचारी-अधिकारी EPFO पोर्टल पर अब कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, प्रबंधन देगा आवश्यक दस्तावेज

प्राप्त शिकायतों का निराकरण भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से मिलकर किया जा रहा है। इंटक यूनियन श्रमिकों के हक एवं हितों के लिए लगातार संघर्षरत है। सदस्यता अभियान में एके विश्वास, राजशेखर, सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, गुलाब दास, मनोहर लाल, सुरेश कुमार, गुरुदेव साहू, जसवीर सिंह, रिखी राम, राम साहू, खुर्शीद कुरैशी, संतोष ठाकुर, जयराम, ध्रुव नारायण, इंद्रमणि, जयकुमार, नवीन कुमार एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे।