Suchnaji

SAIL E0 परीक्षा में फिर सेटिंग शुरू, दिल्ली दौड़ तेज, 10 तक पहुंचा रेट…!

SAIL E0 परीक्षा में फिर सेटिंग शुरू, दिल्ली दौड़ तेज, 10 तक पहुंचा रेट…!
  • सोलश मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा मैसेज। सेल प्रबंधन मामले की तत्काल जांच कराए ताकि सच्चाई सामने आए। धांधली या अफवाह की बात स्पष्ट हो।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited) के कर्मचारियों और प्रबंधन के लिए यह खबर खास है। कर्मचारी से अधिकारी बनने के लिए दो बार ई-0 परीक्षा हो चुकी है। कहीं ऐसा न हो जाए कि तीसरी बार परीक्षा की नौबत आ जाए। सेल कर्मचारियों के फेसबुक पेज और वाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धांधली का संकेत दिया गया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें:    SAIL ठेका मजदूरों को नहीं मिल रहा पूरा वेतन, श्रमिकों का 10-10 रुपए तक खा रहे ठेकेदार, डकार गए बोनस

बकायदा, सेटिंग का आरोप लगाया गया है। यह मैसेज सेल के सभा कर्मचारियों और अधिकारियों की नजरों से गुजर रहा है। बावजूद, अगर, सेल प्रबंधन इसको नजर अंदाज करता है तो कहीं न कहीं बड़ी चूक हो सकती है। वायरल मैसेज अफवाह भी हो सकती है। लेकिन यह बात कैसे साबित होगी।

ये खबर भी पढ़ें:   EPS 95: SAIL का बड़ा बयान-सिर्फ ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने से पेंशन का कोई अधिकार नहीं…17 अप्रैल तक करें आवेदन

सेल प्रबंधन को इसकी जांच-पड़ताल करके स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, ताकि कर्मचारियों में भय का माहौल न बनने पाए। नकारात्मक माहौल से कंपनी की ही छवि धूमिल होती है। वायरल मैसेज में दावा किया जा जा रहा है कि जिनके सर्विस में 8-12 अंक आएगा। वही पैसा देने के लिए तैयार बैठे हैं…। उनको साक्षात्कार में आसानी से 13-14 नंबर दे दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL चेयरमैन सोमा मंडल की विदाई से पहले 39 माह का एरियर मिलना मुश्किल, WhatsApp-Facebook नहीं, सड़क की होगी लड़ाई

मैसेज लिखने वाले कर्मचारी यहां तक लिखा है कि पहले मैनेजमेंट ने काम किया आसान, सभी पेपर आसान पूछा। सिर्फ रीजनिंग का पेपर कठिन कर दिया। इसमें भी कई सीनियर लोग क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे। यहां तक दावा कर दिया गया है कि भिलाई से कुछ लोग दिल्ली दौड़ शुरू कर दिए हैं। 10 तक रेट चला गया है…।

ये खबर भी पढ़ें:  Auto Expo 2023: छत्तीसगढ़ में खरीदें कोई भी गाड़ी, टैक्स में पाएं 50% की छूट, सीएम भूपेश बघेल ने दी सौगात

6 नवंबर 2022 को लिखित परीक्षा हुई थी। 22 दिसंबर 2022 को परीक्षा का परिणाम निरस्त किया गया था। बता दें कि बोकारो स्टील प्लांट में धांधली पकड़े जाने के बाद परीक्षा का रिजल्ट रद्द कर दिया गया था। इसके बाद दोबारा JO-2022 की परीक्षा 18 मार्च को कराई गई। उपरोक्त परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के माध्यम से हुई।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL, DASA,RINL, NMDC और भिलाई में बिजली बिल हॉफ को लेकर SEFI पहुंचा इस्पात मंत्रालय, जानें मंत्री से क्या बोला…

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117