SAIL के Director Technical, Projects & Raw Materials एमआर गुप्ता पहुंचे DSP-ASP, ये रहा खास

SAIL's Director Technical, Projects & Raw Materials MR Gupta reached DSP-ASP
दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के मुख्य अस्पताल और टाउनशिप क्षेत्रों में अबसार नामक वृद्धाश्रम का भी दौरा किया। कार्मिकों से संवाद किया।
  • एएसपी के कार्य क्षेत्रों का भी दौरा किया और शॉप्स में वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत की।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel plant) से खबर है। सेल निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं और कच्चा माल) एमआर गुप्ता डीएसपी के दौरे पर पहुंचे। तीन दिवसीय दौर के दौरान दुर्गापुर इस्पात संयंत्र से लेकर अस्पताल और सामाजिक गतिविधियों का जायजा लिया।

SAIL's Director Technical, Projects & Raw Materials MR Gupta reached DSP-ASP

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बार और रॉड मिल का प्रोडक्शन 1.0 मिलियन टन पार, कटा केक

एमआर गुप्ता ने डीएसपी के डीआईसी सचिवालय सम्मेलन कक्ष का दौरा किया और डीएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की। दोपहर में उन्होंने डीएसपी के कार्य क्षेत्रों का दौरा किया और संयंत्र के अंदर विभिन्न शॉप क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत की।

SAIL's Director Technical, Projects & Raw Materials MR Gupta reached DSP-ASP

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: वित्तीय वर्ष में बेहतरीन रिजल्ट, भिलाई स्टील प्लांट के सभी ईडी एक साथ पहुंचे बधाई देने

उन्होंने दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (Durgapur STeel Plant) के मुख्य अस्पताल और टाउनशिप क्षेत्रों में अबसार नामक वृद्धाश्रम का भी दौरा किया। 09.04.2025 को एमआर गुप्ता ने ईडी (एएसपी) सम्मेलन कक्ष का दौरा किया और एएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने एएसपी के कार्य क्षेत्रों का भी दौरा किया और शॉप्स में वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत की।

SAIL's Director Technical, Projects & Raw Materials MR Gupta reached DSP-ASP

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: न्यू प्लेट मिल ने जीती वित्त वर्ष 2024-25 की चैंपियन ट्रॉफी