SAIL का प्रोडक्शन 35 MT, BSL का होगा साढ़े 7 MT, प्रति व्यक्ति उत्पादन दर होगा 1000 पार

  • सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने इस्पात उत्पादन का ग्राफ बढ़ाने के साथ ही कंपनी के हालात का बताया रोडमैप।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) का भविष्य क्या होने वाला है। साल 2030 तक सेल का ग्राफ कहां होगा, यह इसकी जानकारी खुद सेल चेयरमैन ने दी है। बोकारो स्टील प्लांट के दौरे पर पहुंचे चेयरमैन ने मीडिया से बातचीत की। चेयरमैन ने कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Chairman Amarendu Prakash वेज रिवीजन का प्रश्न सुनते ही बोले-पहले जो जरूरी वह काम हो रहा…

बातचीत से स्पष्ट हो गया है कि सेल के विभिन्न संयंत्रों के विस्तारीकरण का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इसमें बोकारो इस्पात संयंत्र की क्षमता मौजूदा लगभग 5 एमटीपीए से बढ़ाकर लगभग 7.5 एमटीपीए किया जाना है।

ये खबर भी पढ़ें : किरीबुरू आयरन ओर माइंस के कर्मचारियों ने बोकारो में किया कमाल

इस विस्तार की योजना को समय पर पूरा करना प्राथमिकता है। विस्तार के बाद सेल की उत्पादन क्षमता 20 मिलियन टन से बढ़कर 35 मिलियन टन होने का अनुमान है। विस्तारीकरण के साथ ही de carbonization के लक्ष्य को भी प्राप्त करना है, ताकि sustainable तरीके से परिचालन किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: हार्ट-अटैक के संकेतों, छाती पर दबाव, रेस्क्यू ब्रीद का तरीका सीखा कर्मचारियों-अधिकारियों ने

बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता होगी साढ़े 7 एमटी

चेयरमैन ने मीडिया को जानकारी दी कि बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल की उत्पादन क्षमता 5 एमटी से बढ़कर साढ़े 7 एमटी हो जाएगी। 2028-29 तक एक्सपांशन प्रोजेकट को पूरा करने का लक्ष्य है। वहीं, बोकारो टाउनशिप में मेंटेनेंस का काम चल रहा है। आने वाले दिनों और काम नजर आएगा। रेगुलर बेसिस पर मेंटेनेंस का काम होता रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Steel News: SAIL BSP, RINL, Tata, JSW, बीएसएल, डीएसपी, ISP, RSP, RDCIS ने मिलकर लिया यह फैसला

वर्तमान में मैनपॉवर कैपासिटी प्रति कर्मी 650 टन उत्पादन है। इस आंकड़े को 1000 से ऊपर लेकर ले जाने की तैयारी है। कर्मियों की संख्या बढ़ेगी। एक्सपांशन प्रोजेक्ट में मैनपॉवर बढ़ जाएगा। नई भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही सेल एआरयू का एक्सपांशन होगा। एसआरयू अभी 30 से 40 प्रतिशत ही उत्पादन कर पा रहा है। इसको 70 प्रतिशत किया जाएगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Rourkela Steel Plant: जल्द इंस्टॉल कीजिए Karmi Mitra App, टाउन कंप्लेंट सिस्टम शुरू

सीआईएसएफ ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया

सेल अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश अपने दो दिवसीय दौरे के समापन पर बोकारो से विदा हुए। बोकारो से विदा होने से पूर्व सीआईएसएफ, बीएसएल इकाई द्वारा उन्हें बोकारो निवास में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Chairman अमरेंदु प्रकाश ने Bokaro Steel Plant में दी ये सौगात, अब करेंगे इनसे बात

अपने बोकारो दौरे के दूसरे दिन 07 दिसम्बर को सेल अध्यक्ष ने बीएसएल के सेक्टर 09 में स्थापित किए गए प्रज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ निदेशक प्रभारी आरएसपी एवं बीएसएल अतानु भौमिक, उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी, एसपी बोकारो ए प्रियदर्शी, बीएसएल के अधिशासी, मुख्य महाप्रबंधक व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन की ताजा खबर: पेंशनर्स का टूटा सब्र का बांध, लड़ाई लड़ने जत्था दिल्ली रवाना

सेल अध्यक्ष ने प्रज्ञान केंद्र में अवस्थित क्षमता और योग्यता निर्माण केंद्र (सीसीबीसी) एवं आई आई  टी /आई एस एम,  धनबाद के सहयोह से बोकारो के परिक्षेत्रीय गांव  की महिलाओं के लिए आजीविका / स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किया तथा वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों से मुलाक़ात की।

श्री प्रकाश ने बीएसएल के सीएसआर तथा डालमिया सीमेंट के द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर 01 में संचालित दीक्षा केंद्र का भी उदघाटन किया और वहाँ की सुविधाओं की जानकारी ली।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: बीएसपी मेन गेट के पास बड़ा हादसा, 5वीं बार टूटा बैरियर, बची जान