
- 27, 28 फरवरी एवं 01 मार्च, 2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। महाकुंभ में भीड़ और स्टेशनों पर अव्यवस्था की वजह से होने वाली परेशानी से रेलवे की किरकिरी हो रही है। रेलवे को बदनामी से बचाने के लिए अब ट्रेनों को ही कैंसिल और परिविर्तत मांग से चलाया जा रहा है। दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
उत्तर मध्य रेलवे से प्राप्त सूचना के अनुसार 27 फरवरी 2025 को दुर्ग से रवाना वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सतना-ओहान-बांदा-कानपुर सेंट्रल-गोरखपुर के रास्ते नौतनवा जाएगी। ऐसा रूट चुना गया है, जिससे भीड़ इलाहाबाद यानी प्रयागराज की ओर कोई यात्री न जा सके। नौतनवा स्टेशन भारत का आखिरी स्टेशन है। इसके बाद नेपाल सीमा शुरू हो जाती है।
ये खबर भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, अब मनेगा भिलाई में बर्थ डे
इधर-भीड़ की वजह से ही सारनाथ एक्सप्रेस को भी कैंसिल किया गया है। रेलवे कुछ और ही कारण बताया है। रेलवे के मुताबिक परिचालनीक कारणों से सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। 27, 28 फरवरी एवं 01 मार्च, 2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसकी सूचना प्रसारित कर दी गई है।