DP केके सिंह से मिला SC-ST एसोसिएशन: चार्जशीट का खौफ दिखाकर SAIL BSL कर्मचारियों को कराना चाहता है चुप

SC-ST Association met Director Personal KK Singh: SAIL wants to keep BSL employees silent by showing the fear of charge sheet
28 सितंबर को बीएसएल के प्रशासनिक भवन के समक्ष मशाल जुलूस निकाला गया था। इसमें शामिल कार्मिकों को चार्जशील दिया गया।
  • निदेशक कार्मिक से मांग किया कि चार्जशीट प्रबंधन द्वारा वापस लेना चाहिए। भारत लोकतान्त्रिक देश है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल (Bokaro Steel plant – BSL) के दौरे पर पहुंचे सेल के निदेशक कार्मिक केके सिंह से सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट (SAIL SC-ST Employees Federation Bokaro Unit) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन सह सदस्य केन्द्रीय कमेटी बोकारो यूनिट के अध्यक्ष शम्भु कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

ये खबर भी पढ़ें: New Year का जश्न मनाइए सरगुजा की प्राकृतिक संग, फ्लाइट किराया सिर्फ 999 रुपए, रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा शुरू

शम्भु कुमार ने निदेशक कार्मिक से कहा कि विगत 28 सितंबर को बीएसएल के प्रशासनिक भवन के समक्ष मशाल जुलूस निकाला गया था। इस मशाल जुलूस में शामिल होने का आरोप लगाकर कर्मचारियों को बीएसएल प्रबंधन द्वारा चार्जशीट दिया गया है, जो कि कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है।

ये खबर भी पढ़ें: Pension News: पेंशन विभाग सुनेगा फरियाद, यहां दर्ज कीजिए शिकायत, 24 तक मौका

उन्होंने निदेशक कार्मिक से मांग किया कि चार्जशीट प्रबंधन द्वारा वापस लेना चाहिए। भारत लोकतान्त्रिक देश है और अपने अधिकार के लिए विरोध प्रदर्शन करना कहीं से भी गलत नहीं है। चार्जशीट का खौफ दिखाकर प्रबंधन कर्मचारियों को चुप कराना चाहती है।

ये खबर भी पढ़ें: Pension News: पेंशन विभाग सुनेगा फरियाद, यहां दर्ज कीजिए शिकायत, 24 तक मौका

देश का संविधान हर नागरिक को अपने हक के लिए संघर्ष करने का अधिकार देता है। बीएसएल प्रबंधन से हरि मोहन झा मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन, प्रभाकर कुमार महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध और शिप्रा निवेदिता हेमबरोम लाइसन पदाधिकारी मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें: Pension News: पेंशन विभाग सुनेगा फरियाद, यहां दर्ज कीजिए शिकायत, 24 तक मौका

इस अवसर पर फेडरेशन से मुख्य रूप से करतार सामंत-महासचिव बोकारो यूनिट सह सदस्य केन्द्रीय कमिटी, देवेश टुडू-सचिव, विशेश्वर रजवार-कोक ओवन अध्यक्ष, सिद्धार्थ सुमन कार्यकारिणी सदस्य, नबानांदेशवर हेमबरम सचिव, विजय राम सीआरएम उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant ने 2 कब्जेदार से बड़ा मकान कराया खाली