Suchnaji

Durg में होने वाले स्टेट लेवल स्कूल गेम्स का आया शेड्यूल, 33 जिलों के करीब 1000 प्लेयर लेंगे भाग

Durg में होने वाले स्टेट लेवल स्कूल गेम्स का आया शेड्यूल, 33 जिलों के करीब 1000 प्लेयर लेंगे भाग

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। 24वीं छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल स्कूल गेम्स टूर्नामेंट (24th Chhattisgarh State Level School Games Tournament) का शेड्लूय आ चुका है। शेड्यूल के तहत चार दिन स्पर्धाएं होगी। दुर्ग और भिलाई के अलग-अलग ग्राउंड, कोर्ट, स्पोर्ट्स कैंपस आदि जगह टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिताएं होगी।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: बड़ी खबर : गलत ढंग से गाड़ी चलाने वाले 611 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड! Durg Police का बड़ा एक्शन

-इन वर्गों में होगी भिड़ंत

24वीं राज्य स्तरीय शालेय स्पर्धा का आयोजन 10 से 13 सितंबर तक दुर्ग-भिलाई में किया जाएगा। दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा से बताया कि योगा में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग, बॉक्सिंग में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग, टेबल टेनिस में अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग, जूडो में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग, लॉन टेनिस में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक और बालिका, साइकिलिंग (ट्रैक) में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग में भिड़ंत होगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र में “हम भी है तैयार एक दिवसीय विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

-पांच संभाग से आएंगे खिलाड़ी

इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के कुल पांच संभाग से खिलाड़ी हिस्सा लेने आएंगे। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के कुल नौ सौ 80 स्कूली खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन खिलाड़ियों के लिए आवास की व्यवस्था भिलाई के प्राइवेट स्कूलों में की गई है। आवास स्थल से खेल परिसर तक आवाजाही के लिए परिवहन व्यवस्था भी प्राइवेट स्कूलों की गाड़ियों से की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: गुजरात से ओडिशा के बीच स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ को मिलेगी फैसिलिटी

-यहा होगी स्पर्धाएं

बॉक्सिंग स्पर्धा जेआरडी स्कूल दुर्ग, बीएसपी टेनिस कॉम्प्लेक्स सिविक सेंटर में लॉन टेनिस, सेक्टर-10 शंकरा विद्यालय में टेबल टेनिस, सिविक सेंटर के जयंती स्टेडियम में साइकिलिंग, सेक्टर-8 बीएनएस स्कूल में जूडो और बीएसपी सेक्टर-10 स्कूल में योग स्पर्धा होगी। टूर्नामेंट का शुभारंभ अतिथियों द्वारा 10 सितंबर को सुबह दस बजे सेक्टर-2 के भिलाई विद्यालय में किया जाएगा। पुरस्कार वितरण और समापन समारोह 13 सितंबर को सुबह 11 बजे सेक्टर-2 के भिलाई विद्यालय में किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: तीज मिलन में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा, डांस, सिंगिंग और अलग-अलग इवेंट में लिया हिस्सा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117