Bhilai Steel Plant के स्कूली बच्चों ने खेल के मैदान में उड़ाया गर्दा, नेशनल अवॉर्ड तक जीते, 74 बच्चे ED-CGM से सम्मानित

  • भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई निवास में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शालाओं के विजेता एवं पदक प्राप्त खिलाड़ी विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL जूनियर ऑफिसर्स: कर्मचारी से अधिकारी बनते ही प्रबंधन सीखा रहा हिंदी में ऑनलाइन नोटशीट का तरीका

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (पर्सनल) संदीप माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) जेवाई सपकाले विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह समारोह भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें:  पेइंग गेस्ट रूम और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से 12% GST न ले केंद्र सरकार, CM भूपेश बघेल ने निर्मला सीतारमण को लिखी चिट्‌ठी

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ईडी पीएंडए पवन कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी व शिक्षा विभाग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ये सफलता कि प्रथम सीढ़ी है, खिलाड़ियों को आगे भी प्रयास करते हुए उच्चतम प्रतिमानों को हासिल करना है।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Township में डेंगू का प्रकोप, सेक्टर 2 की 2 पार्षदों संग नागरिकों का टीए बिल्डिंग पर हंगामा

मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) जेवाई सपकाले ने अपने उद्बोधन में विजेता खिलाडियों को हार्दिक बधाइयां दी। खिलाडियों ने अथक परिश्रम एवं निरंतर प्रयास तथा खेल शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप विभिन्न खेलों में पदक विजेता छात्रों प्राप्त की प्रशंसा की तथा क्रीड़ा समन्वयकों के योगदान की भी सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant: रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के कर्मचारी-अधिकारी बने शिरोमणि, पत्नी को भी मिला सम्मान

महाप्रबंधक (शिक्षा) शिखा दुबे ने स्वागत भाषण में अतिथियों के स्वागत के साथ खेल की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। खिलाड़ियों के कड़े परिश्रम, त्याग एवं दृढ़ निश्चय कि भावना कि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

ये खबर भी पढ़ें:  पेंशनरों को 4% महंगाई राहत: छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय पर अमल की कवायद शुरू

ज्ञात हो कि सत्र 2022-23 में लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों जैसे एथलेटिक्स, बाक्सिंग, हैण्डबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वोलीबॉल, जूडो, कराटे, फेंसिंग, चेस, क्रिकेट, गटका आदि में भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें:  पेइंग गेस्ट रूम और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से 12% GST न ले केंद्र सरकार, CM भूपेश बघेल ने निर्मला सीतारमण को लिखी चिट्‌ठी

इस सम्मान समारोह में 12 ओपन राष्ट्रीय पदक विजेता, 09 ओपन राष्ट्रीय प्रतिभागी, 06 स्कूल राष्ट्रीय खेल प्रतिभागी तथा 47 राज्य स्तरीय खेलों में पदक प्राप्त करने वाले कुल 74 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। वर्षभर आयोजित होने वाले विभिन्न खेलों के लिए खिलाड़ियों का चुनाव, प्रशिक्षण तथा प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु 10 क्रीड़ा समन्वयकों का भी सम्मान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन: दिल्ली में 17 से 19 अगस्त तक जमावड़ा, नए चेयरमैन का चुनाव, दो दावेदार

कार्यक्रम के अंत में राजेंद्र प्रसाद-उपमहाप्रबंधक (खेल-शिक्षा) ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन आर सिसिली, छाया दिनकर एवं महुवा चटर्जी ने किया।