BSP से रिटायर कार्मिकों को सेक्टर-4 सोसाइटी ने दी विदाई, मिला चेक और मिठाई, गजलों ने बांधा समां

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी इम्प्लाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने मई 2023 में सेवानिवृत्त अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपना सेवाकाल याद किया और मौजूदा कार्यकारिणी के समक्ष उनकी सदस्यता जारी रखे जाने का प्रस्ताव दिया।

सोसाइटी में हुए एक कार्यक्रम में अध्यक्ष अशोक परगनिहा व समस्त पदाधिकारियों ने 1986 से 2001 के बीच बीएसपी की सेवा से जुड़े इन कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर विदाई दी।

इस दौरान माहौल संगीतमय हो गया। वित्त विभाग से सेवानिवृत्त हुए धर्मेंद्र राव ने खूबसूरत गजलें पेश कर खूब वाहवाही लूटी। अन्य रिटायर कर्मियों ने अपने संस्मरण भी सुनाएं। मई माह में रिटायर हुए कर्मियों में स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से लेखपाल सोनबोइर, उमाशंकर मांझी, विजय रामटेके, जय कुमार विश्वाल, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से मंसाराम, मेडिकल से सैयद अशरफ अली, रीना सिन्हा, पर्यावरण प्रबंधन विभाग से डॉ डी कलाई चिलवन, मशीन असेंबली एंड री-इंजीनियरिंग शॉप-1 से गंगाराव, फाइनेंस एंड अकाउंट्स से एनवी धर्मेंद्र राव, रमेश चंद्र श्रीवास्तव,मनोज कुमार गुप्ता,मेन स्टेप डाउन सबस्टेशन-2 से परितोष बनिक, ओर हैंडलिंग प्लांट से ऑगस्टिन खेस, प्लेट मिल से राजाराम पांडे, एस के यादव, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से रामकुमार साहू, इंदरमन सिंह, टाउनशिप से सांवतराम साहू, इंस्ट्रूमेंटेशन से विनय कुमार वर्मा, जैकब कुरियन, प्रोपेन स्टोरेज प्लांट से धनसाय राम, पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से के प्रेम कुमार और कॉन्ट्रैक्ट सेल से शांति कुमार के शामिल हैं।

इन सदस्यों ने हाल के वर्षों में मौजूदा कार्यकारिणी द्वारा सोसाइटी की बेहतरी और सुदृढ़ आर्थिक स्थिति के लिए उठाए गए कदमों की सराहना भी की। वहीं, अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि उनकी सदस्यता बरकरार रखी जाए।

समारोह में रिटायर सदस्यों की दीर्घ सेवा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि वरिष्ठ सदस्यों का भिलाई स्टील प्लांट और हमारी सोसाइटी के प्रति योगदान हमेशा रेखांकित होता रहेगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,आसमां परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरनलाल देवांगन, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह, नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में पीयुष कर , सुदीप बनर्जी, नारायण साहू, सुरेश कुमार व कमल बोस सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विपिन बंछोर ने किया।