BSP Sector 9 Hospital: ओपीडी में लगेगी लिफ्ट, 54 डाक्टर, 100 नर्स, 50 पैरामेडिकल और 30 हॉस्पिटल स्टाफ की जल्द भर्ती

  • सेक्टर 9 हॉस्पिटल के ओपीडी में लगेगा लिफ्ट।
  • सेल लेवल पर एचएलएल से एग्रीमेंट हुआ है।
  • सेक्टर 9 हॉस्पिटल को 100 नर्स, 50 पैरामेडिकल स्टाफ, 30 अस्पताल स्टाफ की जल्द भर्ती।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) की सेक्टर 9 अस्पताल के सीएमओ इंचार्ज डॉक्टर रविंद्र नाथ (CMO Incharge Dr. Ravindra Nath) के साथ बैठक हुई। हॉस्पिटल में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती करने, ओपीडी में भी लिफ्ट लगाने, वार्डों में तकिया एवं कुर्सी की उचित व्यवस्था करने, हॉस्पिटल स्टाफ का पदनाम एवं इंसेंटिव स्कीम रिवाइज करने व साइकिल स्टैंड की व्यवस्था को सुधार करने की मांग की गई।

प्रबंधन ने ओपीडी में लिफ्ट लगाने व शीघ्र वार्डों के लिए तकिया एवं कुर्सी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी हो गई है। कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी विभागों सहित अन्य विभागों में डॉक्टरों की जरूरत है। इसके साथ ही नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती जल्द की जाए।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी, NPS, पेंशन पेंशनभोगियों, मूल वेतन, DA, 8वें वेतन आयोग पर बड़ी खबर

सीएमओ इंचार्ज डॉ रविंद्र नाथ ने कहा कि हम 20 नियमित डॉक्टर एवं 34 डॉक्टर कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती ले रहे हैं। साथ ही सेल लेवल पर एचएलएल से एग्रीमेंट हुआ है जिसके तहत सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) को 100 नर्स 50 पैरामेडिकल स्टाफ 30 अस्पताल स्टाफ की जल्द भर्ती की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: QCFI ने बेस्ट सर्पोटिंगऑर्गेनाईजेशन अवार्ड जीता, ट्रॉफी मिली भिलाई स्टील प्लांट के ED HR को

इंटक प्रतिनिधि मंडल ने व्हीलचेयर पर आने वाले मरीज मरीजों एवं सीढ़ी नहीं चढ़ पाने वाले मरीज के लिए ओपीडी में भी लिफ्ट लगाने की मांग की,l जिस पर प्रबंधन ने कहा कि मांग जायज है हम जल्दी ही लिफ्ट लगवाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: RITES में निकली वैकेंसी, ढाई लाख से अधिक सैलरी, देखें डिटेल

बुजुर्ग मरीजों को दवा रिपीट कराने में राहत

यूनियन नेताओं ने सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) में बुजुर्ग मरीजों के लिए हर बार दवाई रिपीट के लिए अस्पताल आने की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग की। साथ ही विजिटिंग डॉक्टर के नहीं आने पर नंबर लगे मरीजों को पहले ही सूचित कर दिए जाने की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO Update: क्या है KYC? क्यों जरूरी हो जाता है इसे अप्लाई करना? जानें इम्पॉर्टेंट बातें

इस पर प्रबंधन ने कहा कि बुजुर्ग मरीज को रिपीट के लिए हर बार आने की अनिवार्यता समाप्त की जाएगी। साथ ही विजिटिंग डॉक्टर के छुट्टी पर होने पर मरीज को सूचित करने की व्यवस्था की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ने Nation Builders 2024 के बीच भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं में बनाई जगह

मेडिकल स्टाफ के पदनाम पर भी ध्यान दीजिए

उप महासचिव अनिमेष पसीने ने कहा कि संयंत्र कर्मचारियों का पदनाम परिवर्तित किया गया है। लेकिन मेडिकल स्टाफ के पदनाम परिवर्तन पर कोई नहीं निर्णय नहीं लिया गया है। जल्द से जल्द मेडिकल स्टाफ के पदनाम में परिवर्तन किया जाए।

अस्पताल स्टाफ को भी सर्विसेज विभाग की तरह 80% इंसेंटिव दिया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भी रिटायर डॉक्टरों की तरह रिटायर पैरामेडिकल स्टाफ को भी सम्मानजनक मानदेय के साथ संविदा नियुक्त की जाए।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: मालगाड़ी में फंसा मजदूर, तड़पकर मौत

रेबीज इंजेक्शन पर भी चर्चा

इंटक प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन की पूरी व्यवस्था रखने एवं गंभीर स्थिति के लिए आईजी इंजेक्शन की व्यवस्था करने की मांग की।
इस पर प्रबंधन ने कहा कि हम रेबीज इंजेक्शन की पूरी व्यवस्था बनाए रखेंगे एवं बाहर से खरीद कर भी लगाना पड़ेगा तो भी हम तुरंत लगाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh के सभी स्कूलों में बनेगा Smart classrooms, 33 हजार शिक्षकों की जल्द भर्ती

प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल के महिला एवं पुरुष स्टाफ को सुनिश्चित किए गए यूनिफॉर्म जल्द उपलब्ध कराने की मांग की। प्रबंधन ने इस मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। यूनियन ने सेक्टर 9 अस्पताल के साइकिल स्टैंड मे अस्पताल स्टाफ एवं विजिटर के लिए उचित व्यवस्था बनाने की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें : बायोमैट्रिक पर बवाल: SAIL के खिलाफ 8 यूनियनों ने खोला मोर्चा, आवाज उठेगी सांसद, इस्पात मंत्री और श्रमायुक्त तक

सेक्टर 9 हॉस्पिटल में दोनों पक्ष से ये रहे मौजूद

बैठक में प्रबंधन की तरफ से सीएमओ इंचार्ज डॉ रविंद्र नाथ, सीएमओ डॉ कौशलेंद्र ठाकुर, महाप्रबंधक (एचआर) आर रंजनी, महाप्रबंधक शाहिद अहमद, यूनियन से महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा, उप महासचिव अनिमेष पसीने, मानिक राम, जैनेंद्र बी, श्रीनिवास राव, जागेश्वर साहू, वी मुसलैया, मोहसीन उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: रेल पटरी बनाने में नहीं आएगी अड़चन, SMS-3 के CV-2 कास्टर में फ्लाइंग टंडिश अभ्यास सफल