वर्तमान में एनसीओए के समक्ष सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशानुसार ईपीएस-95 के हायर पेंशन को लागू करवाना एक प्रमुख विषय है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेफी चेयरमैन तथा बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर को 8 जून 2024 को बेंगलुरु में हुए सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उपक्रमों के अधिकारी संगठनों के अपेक्स संगठन ‘नेशनल कनफेडरेशन ऑफ ऑफिसर्स एसोसिएशन’ (एनसीओए) के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए।
श्री बंछोर को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर एक नया दायित्व सौंपते हुए उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया गया। श्री बंछोर भिलाई से एनसीओए में नेतृत्व करने वाले प्रथम अधिकारी हैं।
इस खबर से भिलाई बिरादरी में हर्ष की लहर दौड़ गई। बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन सहित अनेक सामाजिक एवं शैक्षणिक तथा खेल संगठनों ने श्री बंछोर को बधाई दी।
इन कंपनियों का नेतृत्व करने का मौका
ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: EPF Accumulations पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी
उल्लेखनीय है कि ‘नेशनल कनफेडरेशन ऑफ ऑफिसर्स एसोसिएशन’ (एनसीओए) राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं के ऑफिसर्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय संगठन है। जिसमें केंद्र सरकार के अधीन संचालित सभी सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारी संघ इस संस्था में शामिल है।
इसमें राष्ट्रीयकृत सेल, बीएसएनल, आईटीआई, नालको, एनटीपीसी, आरआईएनएल, एमटीएनएल, एच ए एल, आरसीएफ जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं शामिल हैं।
8 साल से सेफी चेयरमैन भी हैं एनके बंछोर
विदित हो की नरेंद्र कुमार बंछोर ने विगत 8 वर्षों से निरंतर सेफी चेयरमैन के रूप में इस्पात बिरादरी के अधिकारियों व कर्मचारियों के अनेक समस्याओं का समाधान कर अपने नेतृत्व क्षमता को प्रदर्शित किया है।
इसके साथ-साथ श्री नरेंद्र कुमार बंछोर ने विगत 10 वर्षों से निरंतर बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष का कुशलता पूर्वक दायित्व निर्वहन किया है। इस दौरान अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक, तथा शहर के विभिन्न समस्याओं के समाधान में श्री बंछोर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
समस्याओं के समाधान हेतु उनके नेतृत्व में अनेक जन आंदोलन किए गए। उन्होंने अनेक मुद्दों को लेकर जमीनी संघर्ष किया है। जिसके फलस्वरुप कर्मचारी व अधिकारियों के अनेक मुद्दों का समुचित समाधान किया गया साथ ही शहर के विकास में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एनसीओए की एक्सीक्यूटिव काउंसिल ने इन्हें दी बड़ी जिम्मेदारी
एनसीओए की एक्सीक्यूटिव काउंसिल की बैठक 8 जून 2024 को बैंगलोर, कर्नाटक में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में 2024 से 2027 तक के कार्यकाल हेतु पदाधिकारियों की नियुक्ति सम्पन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर बीएसएनएल से अदासूल एम. एस., सेल से कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नरेन्द्र कुमार बंछोर, आईटीआई से महासचिव पद पर जी. अनिल कुमार, एमटीएनएल से कोषाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार से निर्वाचित हुए।
एनके बंछोर ने ये जानकारी दी, सोच भी साझा
नरेन्द्र कुमार बंछोर ने अपने वक्तत्व में बताया कि एनसीओए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रभावी संगठन है जो कि भारत सरकार के अधीन लगभग सभी क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करती है। इस संगठन में दी गयी जिम्मेदारियों को अत्यंत गरिमापूर्ण तरीके से सम्पन्न करने हेतु मैं सदैव प्रयासरत रहूंगा।
एनसीओए सभी सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों के समान हितों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। वर्तमान में एनसीओए के समक्ष सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशानुसार ईपीएस-95 के हायर पेंशन को लागू करवाना एक प्रमुख विषय है।
जिसके अतिरिक्त सार्वजनिक उपक्रमों से एच.ए. पर्क्स का निर्मूलन, केन्द्रीय कर्मचारियों के समान आयकर एवं अन्य सुविधाएं, महिलाओं हेतु समान “चाईल्ड केयर लीव योजना“ लागू कराना, दिव्यांगों हेतु समान सुविधाएं जैसे विषयों के साथ-साथ निजीकरण के विरोध तथा उपक्रमों के संचालन को और पारदर्शी बनाने हेतु संघर्ष शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें : EPFO NEWS: पेंशनर्स की परेशानी का सिर्फ एक चुटकी में निकलेगा हल, जानें पूरी डिटेल