Share Market Update: अडानी, CIL, SAIL, Tata, JSW के शेयर पर आफत, गिरा भाव

  • टाटा स्टील के साथ Tata Motors Ltd, Tata Consumer Products Ltd, Tata Consultancy Services Ltd के शेयर को झटके लगे।

अज़मत अली, भिलाई। Share Market Update: शेयर मार्केट (Share Market) मंगलवार को अमंगल साबित हुआ। देश की नामचीन कंपनियों के शेयर भाव लुढ़क गए। 10 रुपए तक प्राइस टूटने से निवेशकों के होश भी उड़ गए। दिन भर उतार चढ़ाव के बाद जब बाजार बंद हुआ तो नुकसान हो चुका था।

CG Airline Service: रायपुर, जगदलपुर, बिलासपुर, भोपाल, इंदौर और दिल्ली विमान सेवा को लेकर सीएम बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र

खास बात यह रही कि सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़कने के बावजूद निवेशकों ने शेयर बाजार से 17,000 करोड़ की कमाई की है। वहीं, अडानी, Steel Authority of India Limited-SAIL, Tata, JSW, कोल इंडिया के शेयर पर आफत आई। भाव गिरा रहा।

SAIL News: बोनस-वेज एग्रीमेंट पर जमकर हंगामा, कार्यवाहक ED ने ज्ञापन लेने से किया मना, हाथ जोड़कर CGM ने रोका इस्पात भवन में बवाल

ग्लोबल मार्केट (Global Market) में गिरावट का असर स्टॉक मार्केट (Stock Market) पर दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ। जबकि ब्रॉडर मार्केट (broad market) हरे निशान में रहे और बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

SAIL Bonus: अब आया नया फॉर्मूला, 300 रुपए प्रति टन प्रोडक्शन पर चाहिए बोनस, एकमुश्त 550 करोड़ की डिमांड

टाटा स्टील के साथ Tata Motors Ltd, Tata Consumer Products Ltd, Tata Consultancy Services Ltd के शेयर को झटके लगे। वहीं, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-Steel Authority of India Ltd का शेयर भाव 2.10 रुपए गिर गया। 2.24% की गिरावट के साथ 91.75 रुपए पर बाजार बंद हुआ। सुबह 9.30 बजे 94.00 रुपए से बाजार खुला। Low प्राइस 91.40 तक गया।

CM बघेल ने लिखी PM को चिट्‌ठी: कैंसिल होती ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से एक्सप्रेस का किराया वसूली का सुनाया दुखड़ा

इसी तरह JSW Steel Limited के शेयर को 1.23% की गिरावट के साथ -9.60 रुपए का नुकसान हुआ। इसका शेयर 770.00 रुपए रहा।  अधिकतम भाव 776.55 और न्यूनतम 768.00 रुपए रहा।

 SAIL Bonus: अब आया नया फॉर्मूला, 300 रुपए प्रति टन प्रोडक्शन पर चाहिए बोनस, एकमुश्त 550 करोड़ की डिमांड

इधर-टाटा स्टील के शेयर को मामूली नुकसान उठाना पड़ा।

Tata Steel Ltd का प्राइस 128.10 रहा, इसे -0.80 (0.62%) का मामूली नुकसान हुआ। 129.00 पर बाजार खुला और High प्राइस 129.10 व Low प्राइस 127.25 रुपए था।

SAIL NEWS: बकाया एरियर, बोनस और भत्ते को लेकर 8 यूनियनें भड़कीं, कल मुर्गा चौक पर प्रदर्शन, इस्पात भवन पर धावा

Adani Enterprises Ltd का शेयर भाव -26.80 (1.11%) के साथ 2,387.10 रुपए रहा। अडानी के शेयर को एक साथ 26.80 रुपए का नुकसान हुआ। जबकि 2,418.00 पर बाजार खुला था और अधिकतम भाव 2,424.90 व न्यूनतम 2,372.00 रुपए रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रमन सरकार की तुलना में भूपेश शासन में महिला अपराधों में 40% और नक्सल वारदातों में 52% की कमी

नुकसान की बात की जाए तो Tata Motors Ltd को भी हुआ। इसके एक शेयर का भाव -9.10 (1.44%) टूटा। 621.10 रुपए पर बाजार बंद हुआ।
मार्केट की चपेट में कोल इंडिया (Coal India) भी आया। Coal India Ltd का शेयर भाव 291.75 रहा। 3.45 रुपए (1.17%) का नुकसान हुआ। जब बाजार Open हुआ तो उस वक्त 297.05 भाव रहा। ऊपर की तरफ भाव चढ़ते हुए 297.10 तक गया और फिर गिरते हुए 290.10 तक आया। दिनभर उतार चढ़ाव के बाद स्थिति कुछ हद तक संभल गई।

ये खबर भी पढ़ें: क्या अच्छा है राष्ट्रीय अवकाश के दिन Bhilai Steel Plant के अस्पतालों को बंद रखना, मरीजों की लगी लाइन