SAIL, कोल इंडिया, Tata Steel के शेयर भाव 5 दिन से कराह रहे, अडानी को भी झटका

  • 3 अक्टूबर को सेल के एक शेयर का भाव 141.40 रुपए था, जो बुधवार दोपहर 3 बजे तक 130.45 रुपए था।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। Steel Authority of India Ltd, अडानी, कोल इंडिया का शेयर भाव इस वक्त कराह रहा है। पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो स्टॉक मार्केट में लगातार गिरावट का दौर जारी है। इन कंपनियों के शेयर धारकों को काफी नुकसान हो रहा है। हर दिन कुछ न कुछ नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने खोला पिटारा, नितिन गडकरी बने साक्षी, पढ़िए डिटेल

देश की सबसे बड़ी सरकारी इस्पात उत्पादक कंपनी सेल का पिछले 5 दिनों शेयर भाव -10.58 (-7.48%) टूट चुका है। 3 अक्टूबर को सेल के एक शेयर का भाव 141.40 रुपए था, जो बुधवार दोपहर 3 बजे तक 130.45 रुपए था। सुबह बाजार खुला तो उस वक्त शेयर भाव 131 रुपए था, जो कुछ ही समय में 133 रुपए तक गया। इसके बाद गिरावट का दौर शुरू हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: NET, SET और JRF पर कल्याण कॉलेज के रिसर्चर्स की अहम चर्चा, पढ़िए काम की खबर

दूसरी ओर Coal India Ltd की बात की जाए तो पिछले 5 दिनों में सीआइएल को -20.40 (-4.02%) का नुकसान हो चुका है। Coal India Ltd के एक शेयर का भाव सामाचार लिखे जाने तक 486.85 रुपए था। तब तक −5.00 (1.02%) का नुकसान हो चुका था।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस: बोकारो स्टील प्लांट में कर्मचारियों ने प्रबंधन को ललकारा, 14-15 को धरने के लिए सबको पुकारा

इसी तरह Tata Steel Ltd का शेयर भाव बुधवार दोहर तक 159.29 रहा। इसके एक शेयर का भाव पिछले 5 दिनों में -10.21 (-6.02%) गिर चुका है।
अब आप उस हस्ती की, जिस पर राहुल गांधी हमेशा हमलावर रहते हैं। पीएम मोदी का दोस्त बताते हैं। अडानी ग्रुप के शेयर को भी खासा नुकसान हो रहा है। Adani Enterprises Ltd एक शेयर का भाव बुधवार को 3,157 रुपए रहा। दोपहर 3 बजे तक इसका भी भाव −3.70 (0.12%) गिर चुका था।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और BHP के बीच बड़ा समझौता, लो-कार्बन स्टील मेकिंग टेक्नोलॉजी पर फोकस

Adani Power Ltd के एक शेयर का प्राइस −5.60 (0.87%) की गिरावट 635.00 रहा। Adani Green Energy Ltd को एक दिन में ही −33.20 (1.83%) का नुकसान हुआ, जबकि इसके एक शेयर का भाव 1,780.65 रुपए रहा।

ये खबर भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन के सहयोगियों का भ्रष्टाचार, ईपीएस 95 पेंशन पर मोदी सरकार लाचार, कौन जिम्मेदार

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें