Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के खाते में आया शिरोमणि पुरस्कार, जानें नाम

भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के खाते में आया शिरोमणि पुरस्कार, जानें नाम

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा ऐसे कार्मिक जो कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देष्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाए रखते है, उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। तकनीकी, प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान गया गया।

इसी क्रम में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर द्वारा नवम्बर व दिसम्बर 2022 के लिए सामग्री प्रबंधन विभाग से गौरी मोई़त्रा, हेड स्टोर कीपर अरूपेष कुमार सेन, वरिष्ठ स्टाफ सहायक एवं ऋषिकेष कुमार केशव, ओसीटी, नगर सेवाएं विभाग से राजेश कुमार शर्मा, आपूर्ति सहायक एवं राम लाल, सुपरवाइजर, वित्त एवं लेखा विभाग से सी वेणुगोपाल, वरिष्ठ स्टाफ सहायक (वित्त) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पुरस्कृत कार्मिकों को प्रबंधन द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह, कार्मिक की पत्नी के लिए प्रषंसा पत्र, मिठाई पैकेट प्रदान किया जाता है। साथ ही पुरस्कार विजेता की तस्वीर उनके विभाग के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित किया जाता है।

शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन इस्पात भवन सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में आशा रानी पाठक, महाप्रबंधक प्रभारी (क्रय), संजय शर्मा, महाप्रबंधक स्वरूप हल्दर, महाप्रबंधक (स्टोर्स) एसके सोनी, महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य एवं खदान) डीके साहू, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) रितेष जैन, सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) पर्थ प्रतीम राय, वरिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवाएं) अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवाऐं-सिविल), एसके मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (स्टोर्स) जीएमवी पद्मिनी कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-नगर सेवाएं) उषा साजी, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य) उपस्थित रहे।