श्री सिंधी पंचायत का चुनाव 12 मई को, पढ़िए डिटेल

Shri Sindhi Panchayat election on 12th May, read details
5 मई से 7 मई तक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन आमंत्रित है। नाम वापसी की तारीख 8 मई है। 12 मई को चुनाव होंगे।
  • हेमन कुमार नागदेव एवं गोविंद धनवानी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 12 मई सोमवार को है। महासचिव शंकर सचदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम सिंधी पंचायत के नए कार्यकाल हेतु नए अध्यक्ष का चुनाव पंचायत के सदस्य करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम

चुनाव 12 मई को सिंधु भवन सुंदर नगर में होगा। चुनाव से पूर्व समाज के सभी सदस्यों की आम बैठक भी आयोजित की गई है। 5 मई को आयोजित आम बैठक में सभी सदस्य अपने विचार रख सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट

चुनाव के संबंध में आगे बताया कि हेमन कुमार नागदेव एवं गोविंद धनवानी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव अधिकारी हेमन नागदेव ने बताया कि समाज के चुनाव में पंचायत के सदस्य को मतदान का अधिकार रहेगा। एक परिवार से एक सदस्य को मतदान का अधिकार होगा।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार

5 मई से 7 मई तक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन आमंत्रित है। नाम वापसी की तारीख 8 मई है। 12 मई को चुनाव होंगे।
चुनाव संबंधी बैठक में घनश्याम बक्तनि, दिलीप पवांनी, अर्जुन सचदेव, रमेश पवानी, धर्म दास बत्रा, जय गेहानी, डॉ हेमंत अम्बवानी, राम चुंगनी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ठेका श्रमिक 25 अप्रैल को करेंगे प्रदर्शन, उत्पादन में 70% योगदान, प्रबंधन नहीं कर रहा समस्या समाधान