Rourkela Steel Plant में गूंजा सायरन, पहुंचा फायर ब्रिगेड, सबकुछ बचाया

  • अग्निशमन सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में सेल, आरएसपी में मेडली फायर ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL Rourkela Steel Plant) के अग्निशमन सेवा विभाग (fire service department) द्वारा संयंत्र में अग्निशमन सेवा सप्ताह समारोह के उपलक्ष्य में अग्निशमन सेवा प्रशिक्षण केंद्र में मेडली फायर ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: चुनाव आयोग ने लिया Paid Holiday पर संज्ञान

प्रतियोगिता में पाँच अलग-अलग अग्निशमन स्टेशनों, अर्थात सेंट्रल फायर स्टेशन, मॉडर्नाइजेशन फायर स्टेशन, सीसीडी फायर स्टेशन, रोलिंग मिल्स फायर स्टेशन और प्रिवेंटिव अनुभागों से सात-सात सदस्यों वाली पाँच टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में रैंक की परवाह किए बिना छह अग्निशमन कर्मी और एक अरक्षित शामिल था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: चुनाव आयोग ने लिया Paid Holiday पर संज्ञान

ये सभी अपनी अपनी वर्दी में थे। प्रत्येक टीम को फायर टेंडर, अग्निशमन पाइप, अग्निशमन सीढ़ी और कठपुतली प्रदान की गई। टीम अपने उपकरण साथ ले गई। आरंभिक रेखा खींची गई और अग्निशमन लक्ष्य निर्धारित किए गए। एक स्थिति का विवरण दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur में भीषण आग से सामना कर लौटे BSP के दमकल कर्मियों ने SAIL का सीना किया चौड़ा

पहली सीटी बजने से लेकर अंतिम सीटी बजने तक सबसे कम समय में उपकरणों को सजा कर रखने तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूरी करने वाली टीम को प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया। विजेताओं को अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: मजदूरों की मजदूरी तक नहीं दे रहे ठेकेदार, डकार गए AWA का पैसा, प्लेट मिल में कामकाज ठप

संपूर्ण अभ्यास का समन्वय महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवा) जेबी पट्टनायक के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण के तहत अग्निशमन सेवा टीम द्वारा किया गया।
यह ड्रिल किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए अग्निशमन कर्मियों की समग्र परिचालन तंदरुस्ती का परीक्षण करने और अग्निशमन सेवा कर्मियों की प्रतिभा को निखारने, प्रतिभागियों को कौशल प्रदर्शन का मौका दिलाने तथा आत्म-सम्मान को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए थी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: मजदूरों की मजदूरी तक नहीं दे रहे ठेकेदार, डकार गए AWA का पैसा, प्लेट मिल में कामकाज ठप