Suchnaji

Raipur में भीषण आग से सामना कर लौटे BSP के दमकल कर्मियों ने SAIL का सीना किया चौड़ा

Raipur में भीषण आग से सामना कर लौटे BSP के दमकल कर्मियों ने SAIL का सीना किया चौड़ा
  • आग बुझाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के फायर टेंडर से 2750 लीटर से अधिक एक्वस फिल्म फोम कंपाउंड का उपयोग किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट (SAIL – Bhilai Steel Plant) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संकट के वक्त मदद के लिए वह खड़ा रहेगा। 5 अप्रैल 2024 को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सब डिविजन कार्यालय के ट्रांसफार्मर भंडारण यार्ड में भीषण आग लग गई थी, जिसको काबू करने में भिलाई स्टील प्लांट के दमकल कर्मियों की बड़ी भूमिका रही।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव नहीं: गैस पाइपलाइन में आग की घटना HSM की, खाली हो गया कई विभाग, आ अब लौट चलें प्लांट

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

आग को काबू करने में जुटे दमकल कर्मियों ने आखों देखी सुनाई। पूरे अभियान में क्या-क्या हुआ। राज्य सरकार और बीएसपी प्रबंधन के तालमेल पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट पढ़िए।

विभिन्न क्षमता के लगभग 2800-3000 पुराने और नए तेल से भरे ट्रांसफार्मर, ऑयल ड्रम, ऑयल टैंकर और कार्यालय भवन आग की चपेट में आए थे। इस आग पर नियंत्रण पाने नगर निगम, नगर पालिका, रेलवे, रायपुर एयरपोर्ट, हॉस्पिटल आदि विभिन्न विभागों की लगभग 20-25 अग्निशामक गाड़ियां लगी हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: कर्मचारियों-अधिकारियों को पता नहीं SEWA Insurance पॉलिसी, लाखों का नुकसान

बहुत प्रयासों के बावजूद जब आग पर नियंत्रण नहीं किया जा सका, तब राज्य सरकार के अधिकारियों ने बीएसपी से सम्पर्क किया। इस भीषण आग दुर्घटना को नियंत्रित करने हेतु संयंत्र के अग्निशमन विभाग ने सम्पर्क करते ही अपनी योजना बना ली थी।

जिसके तहत एक तरफ संयंत्र के अग्निशमन विभाग के वाहन और दूसरी तरफ से अन्य विभागों की अग्निशामक वाहनों ने दबाव बनाया और अंततः संयंत्र के सेंट्रल फायर स्टेशन की सहायता से आग पर काबू पा लिया।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant गैस पाइपलाइन में आग पर बड़ा अपडेट: 9 लोग भर्ती, गैस थी शून्य

भिलाई इस्पात संयंत्र के सेंट्रल फायर स्टेशन से अग्निशामक वाहनों को बुलवाने का मुख्य कारण, उच्च और नवीनतम तकनीकों से युक्त वाहन और कुशल व उच्च प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारी और कर्मचारी हैं। जो दुर्घटना स्थल, स्थिति और आगजनी के कारण को ही जानकर अपनी योजना पहले ही बना लेने में माहिर हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: गैस पाइपलाइन में आग से मचा कोहराम, देखिए वीडियो

इसलिए बुलानी पड़ी बीएसपी से दमकल गाड़ियां

रायपुर में लगी आग पर लगातार काबू पाने के प्रयास किये जा रहे थे। किन्तु गर्मी, तेज हवा, आग की भीषण लपटें और ट्रांसफार्मर ऑयल को काबू में लेन के सरे प्रयास नाकाम होते नजर आ रहे थे। इस स्थिति का आंकलन करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के फायर ब्रिगेड को ही बुलाने का निर्णय लिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : ये IPL के खिलाड़ी नहीं, BSP कर्मचारी हैं, छक्कों की बारिश से BSP Titans ने जीता फाइनल

डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने नहीं की देरी

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के निर्देशानुसार, भिलाई इस्पात संयंत्र के सेंट्रल फायर स्टेशन से, एक संयुक्त फायर टेंडर सी जी 07 सी जे 3745 को चालक दल के सदस्यों के साथ रवाना किया गया। चूंकि आग गंभीर थी और तेजी से आस-पास के इलाकों में फैल रही थी, इसलिए आगे की सहायता के लिए एक अन्य वाटर बाउजर सी जी 07 एम बी 5877 को अग्नि स्थल पर भेजा गया।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशनभोगी 80 वर्ष की आयु तक जीवित है तो पेंशन के रूप में मिलेंगे 83 लाख

इन अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी (अग्निशमन विभाग) एसबी धवस एवं अग्निशमन अधिकारी (अग्निशमन विभाग) योगेश कुमार शर्मा को अग्निशमन अभियान की कमान और निगरानी के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुरोध पर, अग्नि स्थल पर नियुक्त किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन: अदालत को भरमाने में जुटा EPFO, Pro-Rata Basis पर पेंशनभोगियों से बेईमानी!

बीएसपी की टीम ने किया आग से सामना

टीम में अग्निशमन अधिकारी करूणेश कुमार देवहारे, लिडिंग फायर मैन मानधाता गोयल, लिडिंग फायर मैन गुलशन कोठारी, लिडिंग फायर मैन अरूण कुमार ध्रुवे, फायर इंजिन ड्राईवर चिनप्पा, फायर इंजिन ड्राईवर असीम कुमार बोरकर, फायर मैन सह फायर इंजन ड्राइवर तलविंदर सिंह, फायर मैन सह फायर इंजिन ड्राईवर दिनेश प्रसाद गुप्ता, फायर मैन सह फायर इंजन ड्राइवर लेखराज मीना, फायर मैन सह फायर इंजन ड्राईवर नितिन कुमार ठाकुर, फायर मैन सह फायर इंजिन ड्राईवर चंदन कंवर शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: 12 ओसीटी जुड़े बीएसएल से, 4 झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस में

आवासीय क्षेत्रों को बचाने में जुटा रहा बीएसपी

अग्नि स्थल पर 10-12 एकड़ क्षेत्र में भीषण आग, धुंआ के साथ अत्यधिक गर्मी थी। आग लगने की जगह पर पहुंचने के बाद, बीएसपी के फायर टेंडर को आवासीय क्वार्टरों के बगल में, सब डिवीजन कार्यालय के एक तरफ तैनात किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : चैत्र नवरात्रि 2024: मॉ बम्लेश्वरी मंदिर जाने वालों के लिए डोंगरगढ़ स्टेशन पर ठहरेगी ये ट्रेनें

भीषण आग, तेज गर्मी और भारी घने धुएं के कारण आवासीय क्षेत्र खतरे में था। हालाँकि, बीएसपी के अग्निशमन कर्मियों की कड़ी मेहनत और समर्पित प्रयासों से आग को नियंत्रित करके पूरे आवासीय क्षेत्रों को बचाया जा सका। वे 132 के वी सबस्टेशन की ओर फैलने वाली आग को भी रोका अन्यथा पूरे सबस्टेशन को नुकसान हो सकता था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: कब्जेदारों के अवैध निर्माण के साथ-साथ  BSP के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

नवीनतम उपकरण और उच्च प्रशिक्षित टीम

आग बुझाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के फायर टेंडर से 2750 लीटर से अधिक एक्वस फिल्म फोम कंपाउंड का उपयोग किया गया है। आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद चालक दल के सभी सदस्य बीएसपी के सेंट्रल फायर स्टेशन पर सुरक्षित वापस लौट आए।

नवीनतम उपकरण और उच्च प्रशिक्षित अधिकारियों व कार्मिकों के साथ, भिलाई इस्पात संयंत्र का अग्निशमन विभाग हमेशा किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामयिक और प्रभावी जवाब देने के लिए तैयार रहता है।

 ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट ने सेलेबल स्टील में अब तक की सर्वश्रेष्ठ लोडिंग का बनाया रिकॉर्ड